Punjab Electric Buses: अब डीजल बसों को बाय-बाय, पंजाब के इन शहरों में जल्द दौड़ती दिखेंगी इलेक्ट्रिक बसें
Punjab News मान सरकर जल्द ही पंजाब के मुख्य शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करेगी। सरकार जल्द ही जालंधर लुधियाना अमृतसर और पटियाला में ई बस की शुरुआत करने जा रही है। वहीं सरकार पंजाब में महिलाओं के फ्री सफर को जारी रखेगी। इन दिनों सरकार यातायात पर ज्यादा फोकस कर रही है। फ्री सफर के लिए 450 करोड़ आवंटित हैं।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Punjab Electric Buses: पंजाब के बड़े शहरों में जल्द ही ई बस सेवा शुरू हो जाएगी। वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ पंजाब सरकार सहयोग कर रही है। जल्द ही जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में ई बस सेवा शुरू हो जाएगी।
11 करोड़ महिलाओं को मिलेगा मुफ्त बस सेवा का लाभ
इससे बेहतर सुविधाओं के साथ प्रदूषण पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक इलेक्ट्रिक वाहन नीति शुरू की है और इसे प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए 10 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वर्ष में अब तक लगभग 11 करोड़ महिलाओं ने मुफ्त बस सेवा का लाभ उठाया है। सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में भी यह फ्री सेवा जारी रखने का फैसला किया है और इसके लिए 450 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
परिवहन क्षेत्र के लिए 550 करोड़ रुपए प्रस्तावित
वित्त मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा के माध्यम से सरकार ने धार्मिक स्थानों के लिए तीर्थयात्रा के अवसर प्रदान किए। इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 25 करोड़ रुपये के साथ परिवहन क्षेत्र के लिए 550 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं।यह भी पढ़ें- Punjab Budget 2024: दो लाख चार करोड़ का बजट फिर भी लोगों को राहत नहीं, क्या आर्थिक संकट ने खुलने नहीं दिए चीमा के हाथ?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।