पंजाब को 'रंगला पंजाब' बनाने की तैयारी में जुटी मान सरकार, अगले दो महीनों में 17 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी
Punjab पंजाब में पिछले डेढ़ साल में 36000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। न सिर्फ सरकारी स्तर पर बल्कि प्राइवेट स्तर पर भी बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। पंजाब का रोजगार सृजन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जुटा हुआ है। अगले दो महीनों के भीतर 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सुनहरे भविष्य की तलाश में हरेक साल तीन लाख के करीब युवा विदेशों का रुख कर रहे है। कोई शिक्षा के लिए विदेश जा रहा है तो कोई रोजगार की तलाश में। ऐसे में पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का सपना देखा गया।
पिछले डेढ़ साल में 36,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। न सिर्फ सरकारी स्तर पर बल्कि प्राइवेट स्तर पर भी बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। पंजाब सरकार नई नौकरियां सृजित करने के भरसक प्रयास कर रही है। यह नौकरियां पंजाब में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा युवाओं को सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाएंगी।
रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग कर रहा है मार्गदर्शन
पंजाब का रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जुटा हुआ है। विभाग के प्रयासों और नई योजनाओं से राज्य में युवाओं के लिए सरकारी ही नहीं निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
राज्य में प्लेसमेंट कैंप, रोजगार मेलों, स्वरोजगार कैंप और करियर मार्गदर्शन के शिविर आयोजित कर युवाओं को नई दिशा दिखाने में अहम भूमिका निभा रहा है। 22 जिलों में रोजगार और उद्यम ब्यूरो कार्यालय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए लगातार कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
यही नहीं, बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के लिए शिक्षण संस्थानों में कैरियर वार्ता और कैरियर सम्मेलन का आयोजन भी करवाया जा रहा है। राज्य में स्वरोजगार शिविर लगाए जा रहे। युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत करवाने में सुविधा प्रदान की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।