Eye Flu: पंजाब में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, Conjunctivitis को लेकर न हों कंफ्यूज; ऐसे करें बचाव
Eye Flu in Punjab पंजाब सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते काफी दिनों से आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में आंखों का इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों में से 50 प्रतिशत के करीब आई फ्लू से संबंधित है। वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से इलाज में इस्तेमाल होने वाले आई ड्राप्स की मार्केट में किल्लत होने लगी है।
By Mohammad Aqib KhanEdited By: Mohammad Aqib KhanUpdated: Thu, 03 Aug 2023 04:55 PM (IST)
चंडीगढ़, ऑनलाइन डेस्क: Eye Flu in Punjab बारिश के साथ ही कई तरह की बीमारियां और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इन्हीं में से एक है कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis), जो आंखों का एक संक्रमण है, इसको आई फ्लू भी कहते हैं। पंजाब सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते काफी दिनों से आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
अगर आपके मन भी आई फ्लू को लेकर सवाल हैं तो ये खबर आपके लिए ही है...
आई फ्यू को 'पिंक आई' भी कहा जाता है, जो इंसान के आंख के सफेद भाग और पलकों की परत को कवर करने वाली कंजंटिक्वा क्लियर परत को प्रभावित करता है। इस परत में सूजन आ जाती है और आंखों का सफेद भाग लाल हो जाता है। यह संक्रामक रोग हैं, जो एक से दूसरे तक पहुंचता है।
क्यों होता है आई फ्लू ? बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी की वजह से वायरस को जहां फैलने का मौका मिलता है, वहीं नमी की वजह से इन्फेक्शन हमारे शरीर में लंबे समय तक रहता है। ऐसा ही कुछ कंजक्टिवाइटिस के साथ भी है। इस मौसम में ज्यादा पसीना आने की वजह से लोग अपनी आंखों को बार-बार छूते हैं, जिसकी वजह से इंफेक्शन फैलने लगता है।
क्या हैं आई फ्लू के लक्षण ? आंखों में लाली या पीलापन, खुजली, आंखों से पानी आना, आंखों से पानी निकलना, आंखों में चिपचिपापन, पलकों पर सूजन, तेज रोशनी के प्रति असहिष्णुता आदि इसके लक्षण हैं।
कैसे करें आई फ्लू से बचाव ? गंदे हाथों से आंखों को न छूना, बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोना, रुमाल या अन्य कपड़े साझा न करना, दूसरों के सीधे संपर्क में न आएं, धूप या धूल से बचने के लिए चश्मे का उपयोग, आंखों को साफ करने के लिए उबाल कर ठंडे पानी का उपयोग, आसपास साफ-सफाई रखें, भीड़-भाड़ वाली जगहों और स्विमिंग पूल से बचें
आई फ्लू होने पर क्या करें ? बिना डाक्टरी सलाह से आंखों के लिए किसी भी दवा का प्रयोग न किया जाए। आंखों को साफ करने के लिए आई वाइप्स का इस्तेमाल करें। आंखों को रगड़ें नहीं, कांटेक्ट लेंस का उपयोग न करें, नुस्खे या घरेलू उपचार का उपयोग न करें, घर पर पहले से तैयार आई ड्राप का उपयोग न करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।