Move to Jagran APP

Farmers Protest: आमरण अनशन से पहले किसान नेता जगजीत डल्लेवाल डिटेन, रात तीन बजे पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) को गिरफ्तार कर लिया है। वह आज से खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठने वाले थे। न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर फरवरी महीने से धरने पर बैठे किसानों ने आज से संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया था।

By Jagran News Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Tue, 26 Nov 2024 10:05 AM (IST)
Hero Image
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया (फाइल फोटो)
इंदरप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल को डिटेन कर लिया है । उन्हें साढ़े तीन बजे खनोरी बॉर्डर से ले जाया गया है। जहां पर वह आज से आमरण अनशन पर बैठने वाले थे।

भारतीय किसान यूनियन तोतेवाल के प्रदेश प्रधान सुख गिल ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग 200 के करीब पुलिसकर्मियों ने रात को 3:30 बजे आकर जगजीत सिंह डल्लेवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि, पहले ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है लेकिन अब सूचना आ रही है कि उन्हें लुधियाना के डीएमसी में दाखिल करवाया गया है।

आज से अनशन करने वाले थे डल्लेवाल

न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर फरवरी महीने से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर और किसान मजदूर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से आज से संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया गया था। जिसके तहत जगजीत सिंह डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर अमर अनशन करना था।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि इस दौरान उन्हें कुछ हो गया तो भी यह अनशन नहीं रुकेगा, उनकी जगह कोई अन्य नेता मरण व्रत पर बैठ जाएगा आज अनशन शुरू करने से पहले उन्होंने अपनी सारी जमीन जायदाद अपनी वारिसों के नाम कर दी।

13 फरवरी से लगातार आंदोलन जारी

डल्लेवाल ने कल ही कहा था कि 13 फरवरी से हरियाणा की सीमा शंभू और खनौरी पर लगातार आंदोलन चल रहा है लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांग को लेकर संजीदा नहीं है।

काबिले गौर है कि फरवरी महीने में तब के कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल के साथ छह बैठके हुई थी लेकिन किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत सिरे नहीं चढ़ सकी क्योंकि उस समय लोकसभा के आम चुनाव थे। इसलिए बातचीत वही बंद कर दी गई लेकिन नई सरकार के गठन के बाद भी केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कोई बातचीत शुरू नहीं हुई ।

SC ने कमेटी का किया गठन

हालांकि, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस नवाब सिंह की अगुवाई में कृषि विशेषज्ञों की एक कमेटी का भी गठन किया, जिसको किसान संगठनों के साथ बातचीत करके शंभू बॉर्डर से नेशनल हाईवे का रास्ता खुलवाने का काम भी सौंपा गया।

साथ ही उन्हें किसानों की समस्याओं के बारे में रिपोर्ट देने को भी कहा गया। अभी पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई इस कमेटी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट दी है लेकिन इसी बीच 26 नवंबर से जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन की घोषणा कर दी थी। साथ ही एक अन्य किस संगठन जो इस समय भी शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठा हुआ है ने 6 दिसंबर से फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।