पंजाब के किसानों को गेहूं के प्रमाणित बीजों पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी, 2 लाख क्विंटल बीज करवाया जा रहा मुहैया
गेहूं की बिजाई का सीजन नजदीक है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पंजाब के किसानों को गेहूं के तकरीबन 2 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज मुहैया करवाएगी। रबी के सीजन के दौरान किसानों को बीजों की कुल कीमत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी या प्रति क्विंटल अधिक से अधिक 1000 रुपए सब्सिडी के हिसाब से प्रमाणित बीज मुहैया करवाए जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav TiwariUpdated: Mon, 09 Oct 2023 03:08 PM (IST)
चंडीगढ़। गेहूं की बिजाई का सीजन नजदीक है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पंजाब के किसानों को गेहूं के तकरीबन 2 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज मुहैया करवाएगी। रबी के सीजन के दौरान किसानों को बीजों की कुल कीमत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी या प्रति क्विंटल अधिक से अधिक 1000 रुपए सब्सिडी के हिसाब से प्रमाणित बीज मुहैया करवाए जाएंगे।
किसानों के गेहूं के बीज खरीदते समय सब्सिडी की रकम घटाने के बाद बची हुई रकम का ही भुगतान करना होगा। इस योजना के पीछे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच हैं कि राज्य में किसानों को न सिर्फ नकली बीजों से बचाया जा सके बल्कि किसानों को क्वालिटी बीज मुहैया करवाए जाए।
एक किसान को सब्सिडी वाला बीज अधिक से अधिक 5 एकड़ (2 क्विंटल) क्षेत्रफल के लिए मुहैया करवाया जायेगा और सब्सिडी वाले बीजों के वितरण के समय अनुसूचित जातियों, छोटे (2.5 एकड़ से 5 एकड़) और सीमांत किसानों (2.5 एकड़ तक) को प्राथमिकता दी जायेगी।
वहीं, पंजाब सरकार ने विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि वह राज्य में होने वाली गेहूं की बीज की बिक्री पर निगरानी रखे ताकि किसानों को उत्तम बीज मिले।