Punjab News: किसान संगठनों ने किया दिल्ली की ओर कूच का ऐलान, 2 व 6 जनवरी को आयोजित होगी किसान महापंचायत
किसान संगठनों ने केंद्र सरकार किसानों के प्रति उदासीनता को देखते हुए एक बार फिर से केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर किसान संगठनों ने एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच करने का फैसला किया है। दिल्ली की ओर कूच करने की तारीख 2 जनवरी को जंडियाला गुरु और 6 जनवरी को बरनाला में आयोजित होने वाली किसान महापंचायतों में होगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Farmers Will Do March To Delhi: किसान संगठनों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का फैसला किया है। किसान संगठनों ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति उदासीनता दिखा रही है जिस कारण फिर से केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला लिया गया है।
भारती किसान यूनियन एकता सिधूपुर के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा और उत्तर भारत के 18 किसान संगठनों के दोनों मंचों से फरवरी के दिनों में दिल्ली की ओर कूच करने का फैसला लिया गया है।
इस दिन होगी कूच करने की तारीख घोषित
दिल्ली की ओर कूच करने की तारीख 2 जनवरी को जंडियाला गुरु और 6 जनवरी को बरनाला में आयोजित होने वाली किसान महापंचायतों में स्पष्ट की जाएगी। डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े ऐतिहासिक किसान आंदोलन को स्थगित करते समय लिखित वादा किया था कि एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाएगा।आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज की गई एफआइआर रद्द की जाएगी। लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों के परिवारों को पूरा न्याय दिया जाएगा और किसानों से चर्चा किए बिना बिजली संशोधन बिल नहीं लाया जाएगा।
ये भी पढे़ं- विदेशी बाजार पर पंजाब की दमक, अब अमेरिका और यूरोप की सड़कों पर दौड़ेंगी लुधियाना की साइकिल; वालमार्ट में भी होंगी उपलब्ध
सरकार ने नहीं किया वादा पूरा- डल्लेवाल
डल्लेवाल ने आगे कहा कि सरकार ने इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है न ही 2014 के चुनाव में किसानों का कर्ज माफ करने और डॉ स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने का वादा पूरा नहीं किया।
वहीं दूसरी ओर बदले की भावना से किसानों के प्रति लापरवाही बरतते हुए कृषि जिंसों पर आयात शुल्क खत्म करने या कम करने की धूर्त रणनीति अपनाकर देश के किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।