Punjab News: गडकरी ने पंजाब सरकार को चेताया, अब वित्तमंत्री चीमा ने किया पलटवार; बोले- घृणा की राजनीति कर रही बीजेपी
Punjab News केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पंजाब सरकार को पत्र लिख चेताया है। प्रोजेक्टों में लगीं कंपनियों को मिल रही धमकियों के कारण राज्य सरकार को गडकरी ने चेतावनी दी कि प्रोजक्ट बंद भी किए जा सकते हैं। वहीं अब पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा गैर भाजपा प्रदेशों के प्रति घृणा की राजनीति कर रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पंजाब में नेशनल हाईवे प्रोजेक्टों के लिए जमीन अधिग्रहण में देरी और प्रोजेक्टों में लगीं कंपनियों को मिल रही धमकियों के कारण राज्य सरकार को चेताया है कि राज्य के प्रोजेक्ट रद किए जा सकते हैं।
गडकरी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। नितिन गडकरी के इस पत्र को राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Punjab Finance Minister Harpal Cheema) ने घृणा फैलाने वाला बताते हुए कहा कि पंजाब में अमन कानून की स्थिति सबसे अच्छी है।
गैर भाजपा शासित प्रदेशों के प्रति भाजपा कर रही राजनीति: चीमा
भाजपा गैर भाजपा शासित प्रदेशों के प्रति घृणा की राजनीति न करें। राज्य के आइजी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह ने भी कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। जहां तक एनएचएआइ में झगड़े के दो मामलों का सवाल है, दोनों में केस दर्ज कर लिया गया है।आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। नितिन गडकरी के इस पत्र के बाद राज्य के अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया है कि वे राज्य में चल रहे किसी भी प्रोजेक्ट को बंद नहीं होने देंगे।
मुख्यमंत्री से बैठक करेंगे अधिकारी
अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही सभी प्रोजेक्टों को लेकर मुख्यमंत्री से बैठक करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने स्तर भी राज्य में जहां भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वहां क्या स्थिति है उसकी रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है। जहां कहीं भी कोई समस्या आ रही है, उसे जल्द हल कर लिया जाएगा।पंजाब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआइ) के दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे ठेकेदारों से बीस जुलाई को मारपीट की गई और उन्हें जिंदा जलाने की धमकी दी गई। स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो एनएचएआइ ने पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा से घटना की शिकायत की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।