Punjab Budget 2021 : अब 24 घंटे खुलेंगी दुकानें व रेस्टोरेंट, बजट में राहतों की भरमार, जानें क्या हैं 11 प्रमुख घोषणाएं
Punjab Budget 2021 LIVE Update पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 2021-22 के बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। राज्य में अब 24 घंटे दुकानें और रेस्टोरेंट खुल सकेेंगे। बुढापा पेंशन को दोगुना कर दिया गया है। महिलाएं व कॉलेज विद्यार्थी मु्फ्त बस यात्रा कर सकेंगे।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 09 Mar 2021 08:50 AM (IST)
चंडीगढ़, जेएनएन। Punjab Budget 2021 LIVE Update: पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल पंजाब विधानसभा में राज्य के 2021-22 में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। दरअसल फाल्गुन के महीने में मनप्रीत बादल ने चुनावी बजट से हर वर्ग पर राहत की बौछार करने की कोशिश की है। महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है तो कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का ऐलान किया गई है। बुजुर्गों, दिव्यांगों की पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर दुगनी कर दी गई है जबकि कोविड के कारण व्यापार का नुकसान उठाने वालों व्यापारियों को भी राहत मिली है और वे अब पूरा साल 24 घंटे अपनी दुकानें, संस्थान खोल सकते हैं। महाराष्ट्र के बाद ऐसा करने वाला पंजाब दूसरा राज्य बन गया है। इससे काेराेना से लड़खड़ाए राज्य के आर्थिक हालत को सुधारने में मदद मिलेगी।
बुढापा पेंशन दोगुना किया, महिलाओं व कालेज विद्याथियाें को मुफ्त बस यात्रा
इसके साथ ही राज्य में बुढ़ापा पेंशन को दोगुना कर दिया गया है। बजट में किसानों के लिए नई योजना 'कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब' शुरू करने का भी ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पंजाब के कालेजों के विद्यार्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। महिलाओं को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 170 करोड़ रुपये रखे गए हैं। उन्होंने बजट में कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई से पहले नए वेतन आयाेग की रिपाेर्ट लागू होगी। दूसरी ओर, स्पीकर ने शिरोमणि अकाली दल के नौ विधायकों का सदन से निलंबन समाप्त कर दिया। अब वे कल बजट पर होने वाली बहस में हिस्सा ले सकेंगे।
पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल।
पे कमीशन लागू होगा, किसानों के लिए नई योजना
मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब का कर्ज 31 मार्च तक 252880 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह 2021- 22 में बढ़ कर 273703 करोड़ रुपये हो जाएगा। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि रिसोर्स गैप इस साल ज़ीरो रहेगा यानी सरकार के पास जितने पैसे हैं उतना ही खर्च होगा। किसानों की कर्जमाफी के लिए बजट में 10186 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी करने का ऐलान किया।
जानें आमदनी और खर्च का ब्योरारुपया आएगा कैसे -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- राज्य के करों से आमदनी - 28 पैसा
- राज्य के गैर कर से आमदनी - 06 पैसा
- केंद्रीय ग्रांट - 29 पैसा
- सरकारी ऋण - 28 पैसा
- केंद्रीय कर में हिस्सा- 09 पैसा
- अन्य रेवेन्यू खर्च - 32 पैसा
- वेतन व अन्य भत्ते - 20 पैसा
- कर्ज के ब्याज की अदायगी - 15 पैसा
- पूूंजीगत खर्च - 10 पैसा
- पेंशन व रिटायरमेंट लाभ - 09 पैसा
- पब्लिक डेबिट का पुनर्भुगतान - 13 पैसा
- लोन का एडवांस - 01 पैसा
- राज्य में दुकानें और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रह सकेंगे। काेरोना कारण बदहाल हुई अर्थ व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।
- राज्य में महिलाओं और कालेज विद्याथियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा।
- राज्य में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन दोगुनी की गई। पहले मिलती थी प्रति माह 750 रुपये और अब मिलेगी प्रति माह 1500 रुपये मिलेगी पेंशन।
- किसानों के लिए नई योजना ' कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब' शुरू करने का ऐलान।
- किसानों को मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगा।
- किसान कर्जमाफी के लिए 10168 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- कर्मचारियों के लिए नए पे कमीशन (वेतन आयोग) की रिपोर्ट 31 मार्च तक आएगी। इसे 31 जुलाई से पहले घोषित कर दिया जाएगा।
- मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को फीस में छूट का ऐलान।
- नई राशन कार्ड योजना का भी घाेषणा की गई। इसके तहत हर माह पांच किलाे आटा मिलेगा।
- महिलाओं की सगुन स्कीम के तहत मिलने वाली राशि 51 हजार रुपये की गई। इससे पहले यह राशि 21 हजार रुपये थी।
- पंजाबी, हिंदी व उर्दू के बुजुर्ग लेखकों व कवि काे हर माह 15 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।
यह भी पढ़ें: केंद्र ने पंजाब सरकार के लिए खड़ी की मुश्किल, किसानों को फसलों के भुगतान के लिए कड़े किए नियम
यह भी पढ़ें: मिलिये हिसार की M.com पास सुनीता से, नई सोच से बनी प्रेरणा, कोरोना संकट में नए आइडिया से किया कमाल
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें