Kangana Ranaut से बदसलूकी करने वाली CISF महिला कॉन्स्टेबल पर मोहाली पुलिस का एक्शन, इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ बदसलूकी मामले की आरोपी CISF महिला कॉन्स्टेबल पर केस दर्ज हो गया है। मोहाली पुलिस ने महिला कुलविंदर कौर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। हालांकि महिला की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद इस पर कार्रवाई की गई।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान कुलविंदर कौर पर केस दर्ज हो गया है। आइपीसी की धारा 323 और 341 के तहत महिला कॉन्स्टेबल पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं मोहाली पुलिस के मुताबिक कुलविंदर कौर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
CISF woman constable who slapped BJP leader and actor Kangana Ranaut has been booked under sections 323 and 341 of IPC. She has not been arrested yet: Mohali Police sources
— ANI (@ANI) June 7, 2024
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई थी घटना
गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को महिला CISF जवान द्वारा थप्पड़ मारा गया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के समर्थक इस घटना पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। घटना के बाद कंगना रनौत ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर घटना की पूरी जानकारी भी दी। वहीं इस घटना के बाद से महिला CISF जवान कुलविंदर कौर को लेकर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिला।
पंजाब किसानों ने महिला CISF जवान का दिया साथ
साथ ही कंगना रनौत को भी कुछ लोगों ने गलत ठहराया। लोगों ने कहा कि कंगना के भड़काऊ बयान देने की वजह से ही ये घटना हुई है। कंगना रनौत को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। पंजाब के किसान महिला CISF जवान के पक्ष में उतरे। उन्होंने महिला जवान को सही ठहराते हुए कंगना को गलत बताया।यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: 'थप्पड़ से भी नहीं लिया सबक...', कंगना के खालिस्तान से जुड़े बयान पर तिलमिलाए पंजाब के ये नेता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।