Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मॉक ड्रिल में फायर कर्मियों ने दिखाया जलवा, मिला सम्मान

जागरण संवाददाता,चंडीगढ़ : सेक्टर-17 के दमकल विभाग की ओर से रविवार को फायर डे का आयोजन किया गया। इस म

By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 Apr 2019 06:31 AM (IST)
Hero Image
मॉक ड्रिल में फायर कर्मियों ने दिखाया जलवा, मिला सम्मान

जागरण संवाददाता,चंडीगढ़ : सेक्टर-17 के दमकल विभाग की ओर से रविवार को फायर डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमिश्नर केके यादव और चीफ फायर अधिकारी अनिल गर्ग ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मॉक ड्रिल की अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ में शहीद हुए फायर कर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। अधिकारियों के अनुसार नगर निगम 20 अप्रैल तक फायर सर्विस वीक मनाएगा। इस दौरान लोगों को फायर उपकरण की जानकारी दी जाएगी। स्कूलों में फायर सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम किए जाएंगे।

नगर निगम कमिश्नर ने प्रतियोगिताओं और ड्यूटी में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, दशेरू सिंह, हरदीप सिंह, गुरदीप सिंह, रोशन लाल, बलजिदर सिंह, संजीव कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार, सचिन कुमार, जगतार सिंह, संदीप कुमार, बलिदर सिंह, सुखबीर सिंह, ओमप्रकाश, हरभूपेंद्र कुमार, मांगेराम, अनिल कुमार और शंकुतला देवी का नाम शामिल है।इस मौके पर लैडर और होर्स ड्रिल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

लैडर ड्रिल में इन कर्मचारियों को मिला सम्मान

लैडर ड्रिल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर राकेश कुमार, विनोद दहिया, बलविदर कुमार, अनिल कुमार, संदीप कुमार, रघुबीर सिंह रहे जबकि दूसरे नंबर पर अमरजीत सिंह, संजीव महेशवरी, चिदर पाल, परमजीत सिंह, कमलेश्वन, हरनिफ मोहम्मद रहे। तीसरे स्थान पर भूपेंद्र सिंह, हरजिदर सिंह, गुरविदर सिंह, गुरपिदर सिंह, दिनेश कुमार रहे। होर्स ड्रिल प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी होर्स ड्रिल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सेक्टर-11 के लीडिंग फायरमैन हरजिदर सिंह, दूसरे स्थान पर बलविदर कुमार और तीसरे स्थान पर गायनेंद्र रहे।