Move to Jagran APP

FISU World University Games: अर्जुन बबूता ने लगाया गोल्ड पर निशाना, शूटिंग मुकाबले में हासिल किया पहला स्थान

Chandigarh चीन में आयोजित FISU World University Games में डीएवी कालेज -10 के पूर्व छात्र अर्जुन बबूता ने स्वर्ण पदक जीता है। अर्जुन बबूता ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल के टीम मुकाबले में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवर के साथ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। भारतीय निशानेबाजों की इस तिकड़ी ने चीन को हराकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Mon, 31 Jul 2023 05:34 PM (IST)
Hero Image
अर्जुन बबूता ने लगाया गोल्ड पर निशाना, शूटिंग मुकाबले में हासिल किया पहला स्थान : जागरण
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: चीन में आयोजित एफआइएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में डीएवी कालेज -10 के पूर्व छात्र अर्जुन बबूता ने स्वर्ण पदक जीता है। अर्जुन बबूता ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल के टीम मुकाबले में, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवर के साथ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

भारतीय निशानेबाजों की इस तिकड़ी ने टूर्नामेंट में 1894.7 के संयुक्त स्कोर के साथ चीन के ली झिनमियाओ, सोंग बुहान और झू जियाओझोंग (1881.9) को हराकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया, जबकि कजाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा।

अर्जुन ने अपनी शूटिंग की शुरूआत पंजाब यूनिवर्सिटी की शूटिंग रेंज से की थी और वह शूटिंग कोच डीएस चंदेल के ट्रेनी रहे हैं। अभी वह इंडिया टीम की कोच दीपाली देशपांडे के पास कोचिंग लेते हैं। डीएवी कालेज के प्रो अमनिंदर सिंह मान ने बताया कि अर्जुन बबूता ने डीएवी कालेज की तरफ से खेलते हुए कई इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

शूटिंग वर्ल्ड कप में अर्जुन जीत चुके हैं दो गोल्ड मेडल

  • स्कूल नेशनल गेम्स में इंडव्यूजल और टीम में गोल्ड मेडल जीते।
  • ईरान में आयोजित एशियन एयरगन चैंपियनशिप में 7वें रैंक पर रहे।
  • जर्मनी में आयोजित जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5वें स्थान पर रहे।
  • साल 2016 में अजरबैजान में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2016 में एक गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीता।
  • साल -2017 जापान में आयोजित 10वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
  • साल 2017 चेक रिपब्लिक में आयोजित 27वीं शूटिंग होप्स मीटिंग में सिल्वर मेडल जीता। 
  • साल 2018 सिडनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में ब्रांज मेडल जीता।
  • साल 2019 महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित दूसरे खेलो इंडिया गेम्स में पंजाब की तरफ से खेलते हुए ब्रांज मेडल जीता।
  • साल 2022 इजिप्ट में आयोजित वर्ल्ड चैंपियशिप में के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
  • साल 2022 दक्षिणी कोरिया में आय़ोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में दो गोल्ड (एकल और टीम इवेंट में)मेडल जीते।

परिजन बोले बेटे पर नाज

अभी लवली यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले अर्जुन बबूता ने साल 2012 से शूटिंग शुरु की थी। अर्जुन के पिता नीरज बबूता और मां विनोद बाला ने बताया था कि अर्जुन काफी अच्छी लय में है और उन्हें उससे खासी उम्मीदें हैं। यह सब अर्जुन की वर्षों की मेहनत का नतीजा है। अर्जुन भविष्य में देश के लिए ओलिंपिक पदक जीते यही हमारा सपना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।