Train Diverted: किसान आंदोलन का पड़ रहा ट्रेनों पर असर... चंडीगढ़ होकर चल रहीं ये रेलगाड़ियां, 15 से 17 तक बंद रहेगी अमृतसर एक्सप्रेस
किसान आंदोलन असर रोड़ ट्रैफिक के अलावा रेलगाड़ियों पर भी दिखाई दे रहा है। किसान आंदोलन के कारण रेलवे बोर्ड की तरफ से चंडीगढ़ से चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को 15 से 17 फरवरी तक रद्द किया गया है जबकि 5 ट्रेनों को सरहिंदखन्ना व राजपुरा की जगह वाया चंडीगढ़ चलाया जा रहा है। इनमें अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस और माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस सहित तीन और रेलगाड़ी शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। किसान आंदोलन के कारण रेलवे बोर्ड की तरफ से चंडीगढ़ से चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को 15 से 17 फरवरी तक रद्द किया गया है, जबकि 5 ट्रेनों को सरहिंद, खन्ना व राजपुरा की जगह वाया चंडीगढ़ चलाया जा रहा है।
इन ट्रैन में यह रेलगाड़ियां हैं शामिल।
-ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़ होकर अम्बाला जाएगी।-ट्रेन नंबर 14612 माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन वाया चंडीगढ़ होकर जाएगी।
-ट्रेन नंबर 22705 तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़ जाएगी।-ट्रेन नंबर 12317 कोलकाता-जम्मूतवी सुपरफास्ट वाया चंडीगढ़ जाएगी।
-12407 असम-अमृतसर एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़ होकर जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।