काम की खबर: सावधान! कुत्ते के काटने पर जरा भी न बरतें लापरवाही, रेबीज से बचने के लिए तुरंत अपनाएं ये तरीके
Kapurthala Dog Attack डॉग बाइट की घटनाएं दिन-प्रतिदन बढ़ती जा रही हैं। पंजाब में इस तरह की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यदि डॉग्स आपको राह चलते काट लें तो कैसे आप इंफेक्शन से बच सकते हैं। शुरुआती कदम क्या उठाने चाहिए जिनसे रेबीज का खतरा बेहद कम हो जाता है। आइए इन उपायों को विस्तार से जानते हैं...
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में इन दिनों आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों कपूरथला (Kapoorthala Dog Attack) में करीब बीस आवारा कुत्तों ने एक महिला को नोच-नोचकर (Dog Attacked On Woman) मार डाला। यह खबर जितनी चौंकाती है, उतना ही डराती भी है। देखें तो इस तरह की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं। स्ट्रीट डॉग्स आज हर गली-हर मोहल्ले में देखे जा सकते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यदि किसी समय इन डॉग्स से सामना करना पड़ जाए या ये काट लें तो इन्फेक्शन से बचने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए...
रेबीज क्या होता है?
रेबीज एक तरह का इंफेक्शन है जो कि डॉग (पालतू या बाहरी) के काटने से होता है। मामूली खरोंच या फिर जख्म से भी रेबीज का जोखिम बना रहता है। ऐसे में यदि समय रहते उपचार नहीं लिया जाए तो इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं। यह इंफेक्शन डॉग्स के अलावा बिल्ली, लोमड़ी या फिर चील के काटने से भी फैलता है।
डॉग बाइट के तुरंत बाद क्या करें
1. जख्म को क्लीन करेंडॉग बाइट के बाद इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बाइटिंग के बाद तुंरत घाव को साफ पानी और एंटीसेप्टिक साबून (डिटॉल या सेवलॉन) से धोना चाहिए तथा साफ कपड़े से पोंछना चाहिए।2. खून को बहने से रोकें
यदि डॉग बाइट के बाद खून बंद नहीं हो रहा है तो उसे कॉटन या फिर साफ कपड़े से दबाव बनाकर रोकने का प्रयास करना चाहिए। इसके तुरंत बाद घाव पर लोशन और बैंडेज से बांधना चाहिए।
3. अब डॉक्टर को दिखाएंइन सबके बाद जल्द से जल्द मरीज कोडॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाना चाहिए और एंटी रेबीज और टेटनस का इंजेक्शन लगवाना चाहिए। 4. घाव पर टांके लगवाएंयदि घाव गहरा है तो मरीज को सर्जिकल सूचर यानी टांके लगवाने की सलाह दी जाती है। इससे जख्म आसानी से भर जाता है।5. पस न होने दें जमाडॉग बाइट के बाद घाव से पस भी निकल सकता है। ऐसे में मरीज को उसकी साफ-सफाई का बेहद अच्छे से ख्याल रखना चाहिए।
6. इन चीजों से करें बचावडॉग बाइट के बाद घाव पर नमक, मिर्च, नींब या फिर हल्दी लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से जलन बढ़ सकती है।यह भी पढ़ें- Kapurthala Dog Attack: भय का माहौल! कपूरथला में 20 आवारा कुत्तों ने खेत में जा रही महिला को नोच-नोच कर मार डाला
यह भी पढ़ें- Punjab News: कुत्तों के आतंक से डर का माहौल, रोज लोगों को बना रहे निशाना; हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मुआवजे के लिए नहीं बनी समिति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।