चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र ने पुलिस लॉकअप में की आत्महत्या, दो दिन पहले की थी बैचमेट की हत्या; 2 मौत से सनसनी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में दो विदेशी छात्रों की मौत से सनसनी फैल गई है। तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की हत्या उसके बैचमेट ने कर दी जिसके बाद आरोपी जाम्बिया के छात्र सवियर चिकोपेला ने पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगा रही है कि किस वजह से वारदात को अंजाम दिया गया।
जागरण संवाददाता, मोहाली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के दो विदेशी छात्रों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। पहली घटना में दो दिन पहले तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की उसके बैचमेट ने हत्या कर दी। इसके बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार जाम्बिया के 24 वर्षीय छात्र सवियर चिकोपेला ने पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सवियर चिकोपेला को बुधवार को तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे खरड़ के सनी एन्क्लेव पुलिस चौकी में रखा गया था।
बुधवार रात करीब 1 बजे सवियर ने लॉकअप की सलाखों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसे तुरंत खरड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- आयुर्वेद ने नवजोत कौर सिद्धू को दी नई जिंदगी, स्टेज-4 कैंसर पर पाईं विजय, बोलीं- डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, लेकिन...
पुलिस चौकी के दरवाजे सुबह से बंद
इस घटना के बाद खरड़ पुलिस चुप्पी साध ली है। पुलिस चौकी के दरवाजे आज सुबह से बंद है। इस संबंध में मोहाली के एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि उनके संज्ञान में ये मामला है। आरोपित को बुधवार शाम को ही गिरफ्तार किया गया था, जिस ने आत्महत्या कर ली है।हत्या और आत्महत्या के इन मामलों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के आला अधिकारी अब यह जांच कर रही है कि सवियर ने आत्महत्या क्यों की और क्या लॉकअप में पर्याप्त निगरानी नहीं थी। साथ ही, नूरु मारी की हत्या के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।