Punjab: बब्बर खालसा के चार गुर्गें अरेस्ट, टारगेट किलिंग की फिराक में थे आरोपित; खालिस्तानी आतंकी रिंदा से है कनेक्शन
बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गें मोहाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पकडे़ गए आरोपित पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के संपर्क में थे। रिंदा पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी आईएसआई के साथ मिल कर यहां के युवकों को संपर्क में लाकर हथियारों की सप्लाई कर रहा है जिससे पंजाब और अन्य स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।
By Rohit KumarEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 04:46 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ। मोहाली पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपित पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के संपर्क में थे। रिंदा पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी आईएसआई के साथ मिल कर यहां के युवकों को संपर्क में लाकर हथियारों की सप्लाई कर रहा है जिससे पंजाब और अन्य स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।
टारगेट किलिंग की तैयारी में थे आरोपित
आईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर व एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि पकड़े गए टेरेरिस्ट माडयूल पंजाब के एक नामी व्यक्ति की टारगेट किलिंग करने की तैयारी में थे। जिन्हें पहले भी थ्रेट मिलती रही है। आईजी व एसएसपी ने बताया कि आरोपितों से पकड़े गए छह हथियार विदेशी है। पंजाब के डेराबाबा नानक इलाके में पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से ये हथियार भेजे गए। आरोपितों की ओर से लगातार व्यक्ति की रेकी की जा रही थी। आरोपितों के पास से विदेशी हथियारों सहित
यह भी पढ़ें: CBG प्रोजैक्ट स्थापित करने के लिए PEDA और HPCL के बीच समझौता, पंजाब में लगाई जाएंगी 10 कम्प्रैस्ड बायोगैस परियोजना
275 जिंदा कारतूस बरामद किए है। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के एक साथी को फाजिल्का पुलिस की ओर से पकड़ा गया है। जबकि आरोपितों का चौथा साथी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपित पहले किसी न किसी मामले में दोषी है।
खरड़ से पहले पकड़ा शकील अहमद
आईजीने बताया कि पिछले दिनों मोहाली पुलिस ने खरड़ से आरोपित शकील अहमद (24) उर्फ गुज्जर निवासी गुरदासपुर को पकड़ा था जिसके बाद अन्य आरोपितों को पकड़ा गया। इस संबंध में बलौंगी थाने में एक मामला 21 अक्टूबर 23 को दर्ज किया गया था। अन्य आरोपितों में लवप्रीत सिंह उर्फ लंबु (21) निवासी गुरदासपुर, सरूप सिंह उर्फ धौला(26) निवासी डेराबाबा नानक गुरदासपुर से पकड़ा गया। इसके अलावा इनका एक साथी निरवैर सिंह उर्फ सहजप्रीत उर्फ सन्नी निवासी गुरदासपुर को फाजिल्का पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा।आरोपित 21 से 24 साल के युवा
मोहाली पुलिस की ओर से आतंकियों के संपर्क में रहने वाले इन आरोपितों की उम्र 21 साल से 24 साल के बीच है। इतनी कम उम्र में ऐसे वारदातों में शामिल होना काफी खतरनाक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।