Farmers Protest: किसानों के साथ सरकार की चौथे दौर की बैठक आज, किसान बोले-एमएसपी पर अध्यादेश लाए केंद्र
सभी फसलों पर एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच का आह्वान करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के सिद्धूपुर गुट के साथ केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक चंडीगढ़ में रविवार की शाम छह बजे होगी। शंभू बार्डर पर पांचवें दिन भी युवाओं का उपद्रव जारी रहा। वे बार-बार हरियाणा सीमा की तरफ बढ़ते और नारेबाजी करते देखे गए।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सभी फसलों पर एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच का आह्वान करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के सिद्धूपुर गुट के साथ केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक चंडीगढ़ में रविवार की शाम छह बजे होगी।
उधर,बैठक से एक दिन पहले सिद्धूपुर गुट के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा-पंजाब के शंभू बार्डर पर शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी पर अध्यादेश लाती है तो गतिरोध समाप्त हो सकता है। अध्यादेश के लिए छह माह का समय होता है।
रविवार की बैठक में कोई न कोई हल जरूर निकलेगा
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्रियों से किसानों की तीन बैठकें अच्छे माहौल में हुईं, पर कोई हल नहीं निकला। अब संभावना जताई जा रही है कि रविवार की बैठक में कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। डल्लेवाल और पंधेर ने कहा, हमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव निकट हैं, अत: जो मांगें आपने रखी हैं, वह पूरी नहीं की जा सकती हैं। यह बातें अनुचित हैं।किसान बोले-एमएसपी पर अध्यादेश लाए केंद्र
सरकार मामले का हल चाहती है तो तत्काल अध्यादेश लाए। अध्यादेश में कहे कि हम एमएसपी पर कानून बनाएंगे, तो ही बात आगे बढ़ सकती है। दूसरी मांग किसान मजदूरों के कर्जे समाप्त करना है। यह सभी सरकारी बैंक के हैं। सरकार अगर चाहे तो दो दिन में सारी रिपोर्ट उसकी मेज पर होगी। यह राजनीतिक इच्छाशक्ति का सवाल है। कहा जा रहा है, एमएसपी से मंहगाई बढ़ेगी। हमें गेहूं व धान पर एमएसपी मिल रही है,इसका संबंध महंगाई से कहां है।
खालिस्तानी समर्थकों वीडियो हुए वायरल
मोर्चा में कुछ खालिस्तानी समर्थकों के बयान के वीडियो प्रसारित होने के सवाल पर डल्लेवाल ने कहा, सरकार के पास बहुत बड़ा तंत्र है। वह हर तरह के, हर रूप के लोग हर जगह पर पैदा करने में सक्षम है। पिछली बार भी झूठी एसोसिएशन एकत्र कर सरकार ने कहा था कि हमारे पास 100 से ज्यादा यूनियन आई हैं, जिन्होंने कहा है कि खेती कानून लागू करो। हमारी यह इच्छा नहीं है कि हमे दिल्ली जाना है, हमारी इच्छा है कि सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करे। हम यहां से वापस चले जाएंगे।शंभू बार्डर पर पांचवें दिन भी युवाओं का उपद्रव रहा जारी
शंभू बार्डर पर पांचवें दिन भी युवाओं का उपद्रव जारी रहा। वे बार-बार हरियाणा सीमा की तरफ बढ़ते और नारेबाजी करते देखे गए। कुछ युवाओं की ओर से पत्थरबाजी किए जाने पर हरियाणा पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें खदेड़ा। दिनभर करीब तीन बार पुलिस को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हालांकि, संगरूर के खनौरी और बठिंडा जिले के डबवाली में माहौल शांत रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।