Punjab News: पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के गुर्गे, डड्डूमाजरा में प्रापर्टी डीलर के साथ हुई थी मुठभेड़
Punjab News पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है। अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। लॉरेंस बिश्नोई ने उसे सलमान खान की हत्या की सुपारी दी थी। प्रापर्टी डीलर ने मामले की शिकायत मलोया थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस केस दर्ज कर बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मलोया थाना क्षेत्र के डड्डूमाजरा में वीरवार देर रात एक प्रापर्टी डीलर रिंकू और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के गुर्गों के बीच मुठभेड़ मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के गुर्गे बताए जा रहे हैं।
अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। लॉरेंस बिश्नोई ने उसे सलमान खान की हत्या की सुपारी दी थी। प्रापर्टी डीलर ने मामले की शिकायत मलोया थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस केस दर्ज कर पुलिस ने सेक्टर-38 निवासी साहिल माजरिया और नोनी चंडीगढ़िया व सेक्टर-25 निवासी बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।
बिल्लू के खिलाफ दर्ज केस
इस मामले में पुलिस ने डड्डूमाजरा निवासी रिंकू, सेक्टर-38 निवासी साहिल माजरिया और नोनी चंडीगढ़िया व सेक्टर-25 निवासी बिल्लू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में रिंकू ने बताया कि वह डड्डूमाजरा में परिवार के साथ रहता है। वीरवार को उसके दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी।यह भी पढ़ें: Chandigarh: देर रात डड्डूमाजरा में प्रॉपर्टी डीलर पर चली गोली, अमेरिका में बैठे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने रची साजिश
पार्टी खत्म होने के बाद जब वे स्कूटी पर उसके घर से निकले तो करीब 7-8 युवकों ने उसे घेर लिया। उनमें से सौरव नाम के बदमाश ने रिंकू के सिर पर रिवाल्वर तान दी। जैसे ही वह गोली चलाने लगा तो रिंकू ने उसके हाथ को धक्का मारा। इससे गोली रिंकू के सिर के ऊपर से चली गई। उन्होंने धक्का मारकर रिंकू को स्कूटी से गिरा दिया। उठते ही रिंकू ने वहां से भागना शुरू कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
भागते समय सतीश उर्फ गोरखा ने पीछे से उस पर कई गोलियां चलाई। गनीमत रही कि उसे कोई गोली लगी नहीं। रिंकू दौड़कर अपने घर पहुंचा। पुलिस को दी शिकायत में रिंकू ने और भी कई लड़कों के नाम लिखे हैं, जिन पर गोली चलाने और उसे जान से मारने के प्रयास करने के आरोप लगाए हैं।
घर के बाहर फायरिंग की घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोली चलाई है। इसलिए शिकायतकर्ता रिंकू के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वीडियो जारी कर कहा, छोड़ेंगे नहीं
वारदात के बाद रात को ही साहिल माजरिया, बिल्लु माजरिया और नोनी चंडीगढ़िया ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में वे साफ कह रहे हैं कि रिंकू पर हमला करने का आर्डर उन्हें अमेरिका से अनमोल बिश्नोई ने दिया था। वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि वे रिंकू को छोडेंगे नहीं। जब भी मौका मिलेगा उसकी हत्या कर देंगे। यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में घायल हुआ युवक, कांग्रेस नेता ने CM मान के सामने रखी ये मांगरिंकू काट चुका है तीन साल की सजा
पुलिस को शिकायत देने वाले रिंकू पर विभिन्न मामलों में नौ मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अब यह 10वां केस दर्ज हुआ है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वह प्रापर्टी पर कब्जा करने और अपहरण करने के मामले में तीन साल की सजा भी काट चुका है।रिंकू ने पुलिस को शिकायत दी है। उसकी शिकायत और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो की जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -आइपीएस कंवरदीप कौर, एसएसपी, चंडीगढ़।