Move to Jagran APP

ऑटो का किराया मांगा तो युवती ने किया तमाशा, सरेआम टीशर्ट उतार कर दिखाया अजीब पागलपन

चंडीगढ़ में एक युवती ने ऑटो के किराये को लेकर विवाद होने पर सड़क पर अपना टीशर्ट उतार दिया और हंगामा किया। तीन घंटे तक ऑटो पर घूमने के बाद किराया मांगे जाने पर उसका विवाद हो गया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Fri, 27 Sep 2019 08:51 PM (IST)
ऑटो का किराया मांगा तो युवती ने किया तमाशा, सरेआम टीशर्ट उतार कर दिखाया अजीब पागलपन

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। शहर के व्‍यस्‍ततम स्‍थान पीजीआइ चौराहे पर आज सुबह अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया। एक युवती ने यहां हंगामा खड़ा कर दिया और अपना टीशर्ट उतारकर जोर-जोर से चिल्‍लाने लगी। युवती के हाई वोल्‍टेज ड्रामा को देखकर लोग दंग रह गए और सड़क पर यातायात जाम हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले को संभाला और युवती को शांत कराया। युवती का ऑटो चालक से विवाद हो गया था। चालक का कहना है कि तीन घंटे तक ऑटो पर घूमने के बाद युवती से किराया मांगा तो वह इस तरह की हरकत पर उतर आई।

जानकारी के अनुसार, एक युवती ने बुधवार सुबह चंडीगढ़ घूमने के लिए एक ऑटो रिक्‍शा किराये पर लिया। बताया जाता है कि युवती करीब तीन घंटे तक चंडीगढ़ में घूमती रही। इसके बाद उसने ऑटो चालक को पीजीआइ चौक पहुंचाने को कहा। ऑटाे चालक पीजीआइ चौक पर युवती को लेकर पहुंचा।

ऑटो चालक ने बताया कि युवती ने चंडीगढ़ घूमने के नाम पर उसका ऑटो किराये पर लिया। चंडीगढ़ के अलग अलग स्थानों पर तकरीबन तीन घंटे तक घूमने के बाद युवती ने उसे पीजीआइ के सामने ड्रॉप करने को कहा।  पीजीआइ चौक पर उतारने के बाद उसने युवती से किराया मांगा तो उसने किराया देने से इनकार किया और कहासुनी करने लगी।

इस पर विवाद पैदा हो गया। ऑटो चालक और युवती के बीच सड़क पर ही विवाद हो गया। बताया जाता है कि युवती ने किराये के बदले में ऑटो चालक को अपना मोबाइल फोन देने की बात कही, लेकिन उसने फोन लेने से इनकार कर दिया। इस बीच लोगों की भीड़ बढ़ गई और मामला तूल पकड़ने लगा। युवती ने बीच सड़क पर ही अपना टीशर्ट उतार दिया और अर्धनग्न होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे वहां मौजूद लोग इधर-उधर खिसकने लगे।

इस बीच किसी व्यक्ति ने पूरे मामले की वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। विवाद के कारण चौक पर यातायात जाम हो गया और सूचना पाकर पुलिस की टीम भी पहुंची। पुलिसकर्मियों ने युवती को समझाया और भीड़ को भी तितर-बितर करवाया।

पहले पुलिस पर भड़की, फिर पहना टी-शर्ट

पुलिस ने अर्द्धनग्‍न हालत में हंगामा कर रही युवती को काफी समझाया-बुझाया, लेकिन वह शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। युवती ने पुलिसकर्मियों की भी एक नहीं सुनी और जोर-जोर से चिल्लाती रही। काफी समझाने-बुझाने के बाद युवती ने शांत होकर टी-शर्ट पहन लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

गाड़ियों और लोगों के जमा हाेने से हुआ ट्रैफिक जाम

विवाद के कारण लोग काफी संख्‍या में जमा हो गए ओर वाहन चालकों ने भी गाड़ियां रोक लीं। इसकी वजह से सड़क पर काफी दूर तक जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान पीजीआइ जा रही एंबुलेंस चालक को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सारा मामला संभाल लिया। मामले में पुलिस के सामने दोनों पक्षों के बीच किराये पर लेकर बातचीत और समझौते की कोशिश हो रही है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान का नापाक चेहरा फिर उजागर, खालिस्‍तानी आतंकियों ने ISI की करतूत का किया खुलासा

--------

'' पीजीआइ चौक पर ऑटो चालक द्वारा किराया मांगने को लेकर युवती के द्वारा बीच सड़क पर हंगामा मचाने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

                                                                                      - राजीव कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर 11 थाना।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।