Move to Jagran APP

Punjab: 'गैर कानूनी ट्रैवल एजेंटों के साथ सरकार होगी सख्‍त ', CM मान बोले- राज्‍य को तबाह करने वाले निकाल रहे पंजाब बचाओ यात्रा

पंजाब के सीएम मान ने कहा कि विभागों में खाली पड़े सभी पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समूची भर्ती प्रक्रिया के लिए पुखता प्रबंध अपनाए गए हैं जिस कारण 40 हजार से अधिक हुई इस भर्ती में से किसी एक को भी अदालत में चुनौती नहीं मिली। गैर कानूनी ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध सख्‍त एक्‍शन लिया जाएगा।

By Inderpreet Singh Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 01 Feb 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
राज्‍य को तबाह करने वाले निकाल रहे पंजाब बचाओ यात्रा- मान (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरूवार को शिक्षा, उच्च शिक्षा, वित्त, आम राज प्रबंध, सहकारिता, बिजली और अन्य विभागों में भर्ती के लिए 518 नौजवानों को नियुक्ति स्तर सौंपे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों में खाली पड़े सभी पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समूची भर्ती प्रक्रिया के लिए पुखता प्रबंध अपनाए गए हैं, जिस कारण 40 हजार से अधिक हुई इस भर्ती में से किसी एक को भी अदालत में चुनौती नहीं मिली।

हमारी सरकार ने कार्यकाल संभाला- सीएम मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संसद मैंबर के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान भी गैर कानूनी ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध जोरदार ढंग से आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार ने कार्यकाल संभाला है, तब से लोगों के साथ ठगी मारने और मानवीय तस्करी में शामिल गैर कानूनी ट्रैवल एजेंटों के साथ कतई नरमी न बरतने की नीति अपनाई गई है।

राज्य सरकार ने बड़ी जागरूकता मुहिम चलाई

सीएम ने कहा कि ऐसे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मिसाली कार्यवाही करते हुये राज्य सरकार ने बड़ी जागरूकता मुहिम चलाई है जिससे लोगों को ट्रैवल एजेंटों के बारे में करवाया जाये। भगवंत सिंह मान ने यह भी कहा कि प्रवास एक्ट में भी जरूरी संशोधन किये गये हैं जिससे ऐसे ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई यकीनी बने।

यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Controversy: 'चोरी तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी', AAP के पूर्व कन्‍वीनर ने BJP प्रदेश अध्‍यक्ष मल्‍होत्रा पर कसा तंज

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के नौजवान संतोष से काम लें और विभाजनकारी ताकतों के भ्रामक प्रचार का शिकार न हों। उन्होंने कहा कि यह पंजाब विरोधी ताकतें राज्य को तरक्की और खुशहाली की राह से हटाना चाहतीं हैं, जिसके लिए वह राज्य में जहर फैला रही हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के समझदार नौजवान ऐसे एजंडे में नहीं फंसेंगे और इन ताकतों को उपयुक्त जवाब देंगे।

नौजवान नौकरियों के लिए पंजाब में कर रहे हैं सख्‍त मेहनत

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की अथक कोशिशों से राज्य में प्रवास को विपरीत दौर आना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि अब अच्छे मौकों की खोज में विदेश जाने की बजाय नौजवान नौकरियों के लिए पंजाब में सख्‍त मेहनत कर रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पहले दूसरे मुल्कों में गए नौजवान भी अब वापस आ रहे हैं और अपनी सख्‍त मेहनत से यहां नौकरियां हासिल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए बड़े गौरव और संतोष की बात है कि इन पदों के लिए सभी नौजवानों का चयन केवल मेरिट के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला समागम नहीं है, जब राज्य सरकार की तरफ से राज्य के नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं क्योंकि इससे पहले भी ऐसे कई समागम हो चुके हैं।

पंजाब में नौजवानों के हौसले को पहुंची काफी चोट

पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं ने अपने सरकारी पदों का दुरुपयोग करते काफी दौलत इकट्ठी करके अपने लिए महलनुमा घर बनाए। उन्होंने आगे कहा कि इन घरों की दीवारें तो ऊंची हैं परन्तु दरवाजे आम लोगों के लिए हमेशा बंद ही रहते हैं। मुख्यमंत्री ने व्यंग्य कसते हुये कहा कि राज्य के एक पूर्व वित्त मंत्री नौ सालों तक ‘सरकारी खजाना खाली है’ का भ्रामक राग अलापता रहा, जिससे पंजाब के नौजवानों के हौसले को काफी चोट पहुंची।

यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election 2024: मेयर विवाद अभी भी बरकरार, AAP ने BJP के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने का किया एलान

अकाली दल की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ पर सवाल उठाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली नेता यह स्पष्ट करें कि 15 साल राज्य को लूटने के बाद वह किस से राज्य को बचाने की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकालियों ने राज्य को बहुत बेरहमी से लूटने के इलावा पंजाबियों की मानसिकता को भावनात्मक तौर पर ठेस पहुंचायी है और राज्य के अंदर कई तरह के माफिया सरपरस्ती की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को मुकाबला परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देने सम्बन्धी आठ हाई-टेक केंद्र खोले जा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।