Punjab News: अमरूद घोटाले में बढ़ेगी रिटायर्ड IAS और PCS अधिकारियों की मुश्किलें, एक्शन में आई विजिलेंस टीम
Punjab Guava Scam अमरूद घोटाले में रिटायर्ड आइएएस और पीसीएस अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। विजिलेंस ब्यूरो की ओर से राज्य सरकार को पत्र लिख कर इस मामले में दो आइएएस एक पीसीएस और एक आइएफएस पर कार्रवाई करने की अनुमतित मांगी है। अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस ब्यूरो आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। पंजाब और ट्राई सिटी में 31 जगह पर दबिश की गई।
रोहित कुमार, चंडीगढ़। Punjab Guava Scam: पंजाब के बहुचर्चित अमरूद घोटाले में सेवारत आइएएस और पीसीएस अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। विजिलेंस ब्यूरो अमरूद घोटले मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ब्यूरो की ओर से राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में दो आइएएस, एक पीसीएस और एक आइएफएस पर कार्रवाई करने की अनुमति मांगी है।
विजिलेंस ब्यूरो करेगा आगे की कार्रवाई शुरू
अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस ब्यूरो आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की अनुमति मांगी गई है उनमें ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) के पूर्व अतिरिक्त मुख्य प्रशासक आइएएस राजेश धीमान अनुमति मांगी।साथ ही ग्रेटार मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी लुधियाना के पूर्व मुख्य प्रशासक विपुल उज्जवल, गमाडा के पूर्व भूमि अधिग्रहण अधिकारी जगदीप सहगल, आइएफएस शलेंद्र कौर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 17 ए के तहत अनिवार्य अनुमति मांगी है।
राज्य चुनाव आयोग को भी दी गई थी शिकायत
मामले के लिए अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ध्यान रहे कि दो आइएएस अधिकारियों आइएएस वरुण रुजम और आइएएस राजेश धीमान को हटाने के लिए राज्य चुनाव आयोग को भी शिकायत की गई थी। जिस लेकर एक रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग से प्रसोनल विभाग से मांगी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि अधिकारियों के खिलाफ शिकायत गुमनाम है। इस लिए अधिकारियों को चुनाव के दौरान पदों से नहीं हटाया गया।यह भी पढ़ें: Punjab News: 'सुखपाल खेहरा के साथ हुआ AAP का गुप्त समझौता', शिअद ने CM मान पर आरोप लगाते हुए मांगा स्पष्टीकरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।