Punjab News: 'बीजेपी, कांग्रेस और AAP पंजाब के मुद्दों से दूर...', राजनीतिक पार्टियों पर भड़कीं हरसिमरत कौर
Lok Sabha Election 2024 अकाली दल की बठिंडा उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने राजनीतिक पार्टियों पर धावा बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस और आप तीनों पार्टियां पंजाब के मुद्दों से दूर हैं। साथ ही ये पार्टियों अपने एजेंडे पर ही बात कर रही हैं। हरसिमरत कौर ने आगे कहा कि जबकि अकाली दल ही एकमात्र ऐसा हिस्सा है जो पंजाब से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों पर बात करता है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल की सांसद और बठिंडा से उम्मीदवार हरसिमरत कौर ने राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तीनों राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने-अपने राष्ट्रीय एजेंडों पर ही बात करती हैं।
एसवाईएल मुद्दों पर तीनों पार्टियां दें जवाब: हरसिमरत कौर
हरसिमरत कौर ने आगे कहा कि जबकि अकाली दल ही एकमात्र ऐसा हिस्सा है जो पंजाब से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों पर बात करता है। वहीं बठिंडा उम्मीदवार ने कहा कि इन सभी पार्टियों को एसवाईएल नहर के ज्वलंत मुद्दे पर भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। साथ ही उन्हें राज्य से संबंधित मुद्दों पर बात करनी चाहिए।
#WATCH | Akali Dal MP and candidate from Bathinda, Harsimrat Kaur Badal says, " The three national parties - BJP, Congress and AAP- talk about their national agendas. While Akali Dal is the only part which talks about regional issues related to Punjab. These parties should clear… pic.twitter.com/Gib6ZR2n5Y
— ANI (@ANI) May 30, 2024
किसान विरोधी है भाजपा: अकाली दल सांसद
भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि वे किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, क्या ऐसा हुआ? बीजेपी किसान विरोधी और पंजाब विरोधी है, इसलिए पंजाब के लोगों को इन पार्टियों पर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए, बल्कि अकाली दल को मजबूत बनाना चाहिए।यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन...पंजाब पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी पर जमकर किए वार; नशे के सवाल पर कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।