जेल से बाहर आए हरियाणा के पत्रकार ने लगाया चंडीगढ़ पुलिस पर बड़ा आरोप, एसडीएम से बदतमीजी में हुई थी कार्रवाई
चंडीगढ़ सेक्टर 39 थाना पुलिस ने पत्रकार कर्मजीत उर्फ करमू और डा. दविंदर बल्हारा पर एसडीएम साउथ की टीम से बिना मास्क चालान काटने पर बदसलूकी करने ड्यूटी में बाधा डालने की धारा के तरह कार्रवाई की गई थी।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 10 Jan 2022 02:07 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मास्क के चालान पर विवाद खड़ा करने के बाद अफसरों से बदसलूकी मामले में गिरफ्तार लोकल चैनल के पत्रकार कर्मवीर आर्य उर्फ करमू ने चंडीगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। बुडैल जेल से रिहाई के बाद बाहर आने पर थाना पुलिस पर साथ में गिरफ्तार डा. बल्हारा के मोबाइल का डाटा डिलीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि, चंडीगढ़ पुलिस आरोप को झूठा करार दे रही है।
हरियाणा के लोकल चैनल में रिपोर्टिंग करने वाले कर्मजीत उर्फ करमू और डा. दविंदर बल्हारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दविंदर वंडर किड के नाम से प्रसिद्ध 8 वर्षीय बच्चे के पिता भी है। सेक्टर 39 थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एसडीएम साउथ की टीम से मास्क के चालान करने पर बदसलूकी करने, ड्यूटी में बाधा डालने की धारा के तरह काबू कर कोर्ट में पेश किया। इसके साथ दोनों के अभी सामान भी थाना पुलिस ने जब्त कर लिया था।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार दविंदर बल्हारा का 8 साल का बेटा वंडर किड है। वह गणित के बड़े से बड़े सवालों का उत्तर चंद सेकड में कर देता है। पुलिस के अनुसार सोमवार को दविंदर बल्हारा सेक्टर 37 की मार्केट में खड़े थे। इसी दौरान एसडीएम साउथ आफिस की टीम बिना मास्क पहनने वाले लोगों का चालान कर रही थी। इसी दौरान जब टीम ने बिना मास्क का दविंदर बल्हारा का चालान काटा, तो उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। वह वहां मौजूद एसडीएम की टीम से बदतमीजी करने लगे। इसके बाद वह हाथापाई भी करने लगे, जिसके बाद टीम ने पुलिस को सूचित किया। इसमें हरियाणा में लोकल चैनल संसार क्रांति के लिए रिपोर्टिंग करने वाले कर्मजीत भी शामिल था। सूचना पाकर पहुंची सेक्टर 39 थाना पुलिस ने दोनों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें - पंजाब में बिना लाइसेंस चल रही हैं 13 डिस्टलरी, सरकार ने नहीं की कार्रवाई, विशेष बातचीत में बोले कांग्रेस सांसद दूलो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।