हरियाणा SIT ने राबर्ट वाड्रा के भूमि खरीद मामले में जुटाए रिकार्ड, हाई कोर्ट ने केस में देरी पर जताई चिंता
राबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हरियाणा एसआईटी ने रिकॉर्ड जुटा लिए है। इस मामले में दर्ज एफआइआर से संबंधित जांच में एसआईटी ने हाई कोर्ट को बताया गया कि यूनियन बैंक और स्टेंडर्ड चार्टर्ड बैंक से रिकॉर्ड हासिल कर लिए हैं और उसका विश्लेषण जारी है। इस पर हाई कोर्ट ने मामले में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।
By Dayanand SharmaEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 07 Nov 2023 06:39 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। माननीयों पर लंबित आपराधिक मामलों के जल्द निपटाने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab-Haryana High Court) के संज्ञान लेने के बावजूद इसमें देरी पर हाईकोर्ट ने चिंता जताई है।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दामाद राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) के खिलाफ दर्ज एफआईआर से संबंधित जांच में हाई कोर्ट को बताया गया कि एसआईटी ने यूनियन बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से कुछ रिकार्ड हासिल कर लिया है और उसका विश्लेषण जारी है।
हाई कोर्ट में दायर हलफनामे में दी गई यह जानकारी
हरियाणा के एडीजीपी अपराध अजय सिंघल ने हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर यह जानकारी दी है। हाई कोर्ट को बताया गया कि एसआईटी ने राजस्व विभाग से इस बाबत जमीन सौदे का व अन्य रिकार्ड हासिल कर जांच शुरू कर दी है। एसआईटी ने मैसर्स स्काई लाइट हास्पिटेलिटी एंड रियलिटी, मैसर्स आरटैक्स, मैसर्स ब्लू ब्रिज का रिकार्ड यूनियन बैंक से हासिल कर लिया है।एसआईटी ने मामले से जुडे कंपनियों व सरकारी अधिकारियों को बुलाया था जांच के लिए
एसआईटी ने इस मामले से जुडे कंपनियों व सरकारी अधिकारियों को जांच के लिए बुलाया था और सभी जांच में शामिल हो गए हैं। इससे पहले हाई कोर्ट को बताया गया कि जांच टीम को पता चला कि वाड्रा की कंपनी के वित्तीय लेनदेन से संबंधित महत्वपूर्ण रिकार्ड बैंक की शाखा में पानी के कारण नष्ट हो गया है।दस्तावेजों के अनुसार मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने मैसर्स स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी (जिसके निदेशक राबर्ट वाड्रा थे) के खाते में वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी मांगने के लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया को एक पत्र लिखा था।
ये है मामला
हालांकि एसआईटी को 26 मई को बैंक से इस आशय का जवाब मिला कि वर्ष 2008 और 2012 का उक्त रिकॉर्ड शाखा के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण नष्ट हो गया है।महत्वपूर्ण बात यह है कि हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक सितंबर, 2018 को गुरुग्राम के खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में हुड्डा, राबर्ट वाड्रा, डीएलएफ, ओंकारेश्वर प्रापर्टीज और वाड्रा की स्काई लाइट हास्पिटेलिटी के खिलाफ इस मामले में एफआइआर दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें- स्कूल चले हम: करनाल में एक छात्र ने मनोहर लाल से की थी बस चलाने की मांग, सीएम ने निभाया अपना वादा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।