Move to Jagran APP

Ram Mandir: 139 साल पहले किया था बाबरी में हवन, अब राम मंदिर की खुशी में निहंग सिख लगा रहे लंगर; दो महीनों तक करेंगे सेवा

Ram Mandir आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा है। इस अवसर पर म मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले निहंग बाबा फतेह सिंह की आठवीं पीढी के बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा अयोध्या के चार धाम मणि राम दास की छावनी में लंगर-भंडारे का शुभारंभ कर दिया गया है। बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर के पूर्वजों निहंग बाबा फकीर सिंह द्वारा बाबरी ढांचे पर हवन किया गया।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 17 Jan 2024 03:43 PM (IST)
Hero Image
139 साल पहले किया था बाबरी में हवन, अब राम मंदिर की खुशी में निंहग सिख लगा रहे लंगर
जेएनए, चंडीगढ़। राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले निहंग बाबा फतेह सिंह की आठवीं पीढी के बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा अयोध्या के चार धाम मणि राम दास की छावनी में लंगर-भंडारे का शुभारंभ कर दिया गया है।

लंगर के उद्घाटन मौके भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के साथ प्रमुख महंतों जिनमें मणि राम दास की छावनी, राम जन्मभूमि न्यास और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास के कृपापात्र व उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने विशेष तौर पर हाजरी लगवाई।

1885 में बाबरी ढांचे पर कब्जा कर किया था हवन

इस मौके भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दुनियाभर में सभी बड़े कार्यों में सिखों का अहम योगदान रहा है। इसी तरह बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर के पूर्वजों निहंग बाबा फकीर सिंह द्वारा 1885 में बाबरी ढांचे पर कब्जा कर हवन किया गया था तथा आज उनके वंशज अयोध्या के राम मंदिर उद्धघाटन मौके दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर की सेवा कर इस विशाल आयोजन में अपना योगदान डाल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सिखों का लंगर कि सेवा करने का बहुत बड़ा इतिहास है। उन्होंने बताया कि आदि गुरु नानक देव जी ने लंगर सेवा कि शुरुआत की थी तथा आज दुनिया भर में सिख इस लंगर सेवा की परंमपरा को निरंतर जारी रखे हैं।

मकर संक्राति पर किया था शुभारंभ

बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने बताया कि मकर संक्रांति पर लंगर-भंडारे का शुभारंभ कर दिया गया था, जो कि अब निरंतर दो माह तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि लंगर में खिचडी व कढी-चावल, दाल सब्जी एवं हलवे कि प्रसाद लोगों को खिलाया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें- Punjab Weather Today: धुंध और हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में पंजाब, माइनस दो डिग्री तक पहुंचा पारा; बर्फीली हवाओं ने छुड़ाई कंपकंपी

यह भी पढ़ें- Punjab Haryana HC: 'पंजाब में कितने लोग हैं नशे के आदी', हाई कोर्ट ने सरकारों से पूछा सवाल; रोकथाम के लिए क्या किए प्रयास?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।