कुल्हड़ पिज्जा कपल की याचिका पर हाईकोर्ट का सरकार को नोटिस, सुरक्षा मुहैया कराने के दिए आदेश
कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर की याचिका पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। निहंग मान सिंह के विरोध के कारण जान को खतरा बताते हुए कपल ने हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट ने पंजाब सरकार को अरोड़ा परिवार की सुरक्षा के आदेश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर की याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने पुलिस को अरोड़ा परिवार की सुरक्षा के भी आदेश दिए।
कुल्हड़ पिज्जा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण हाईकोर्ट का रुख कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है।
क्या है पूरा मामला?
कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा उर्फ साजन मनचंदा और गुरप्रीत कौर की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने पंजाब के डीजीपी व जालंधर के पुलिस कमिश्नर को यह भी आदेश दिया है कि वह कुल्हड़ पिज्जा कपल की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए।यह भी पढ़ें- कुल्हड़ पिज्जा कपल की जान को खतरा, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट से लगाई गुहार; आखिर क्यों मिल रहीं धमकी?
निहंग मान सिंह के विरोध के कारण हाईकोर्ट का रुख कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है।
याचिका में बताया गया कि कुछ दिनों पहले निहंगों ने उसके रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान निहंगों ने कहा था कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।