Move to Jagran APP

Hit and Run Law: मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव से वार्ता के बाद होगा ट्रक चालकों की हड़ताल को लेकर फैसला

आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस हिट एंड रन पर बने नए कानून में किए गए 10 साल की सजा के प्रावधान को लेकर ट्रक सहित बस चालकों की चिंता के साथ खड़ी रहेगी। ट्रक चालकों की देशव्यापी एसोसिएशन के प्रधान अमृत लाल ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार सायं सात बजे उन्हें वार्ता के लिए बुलाया है।

By Bijender Bansal Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Wed, 03 Jan 2024 12:10 AM (IST)
Hero Image
केंद्रीय गृह सचिव से वार्ता के बाद होगा ट्रक चालकों की हड़ताल को लेकर फैसला
बिजेंद्र बंसल, नई दिल्ली, चंडीगढ़। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस हिट एंड रन पर बने नए कानून में किए गए 10 साल की सजा के प्रावधान को लेकर ट्रक सहित बस चालकों की चिंता के साथ खड़ी रहेगी। ट्रक चालकों की देशव्यापी एसोसिएशन के प्रधान अमृत लाल ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार सायं सात बजे उन्हें वार्ता के लिए बुलाया है। इसके बाद ही उनकी एसोसिएशन देशव्यापी हड़ताल पर अंतिम निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि हिट एंड रन पर बने नए कानून में किए गए 10 साल की सजा के प्रविधान के विरुद्ध आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ट्रक व अन्य भारी वाहनों के चालकों के साथ खड़ी रहेगी।

उन्होंने कहा कि अभी तक जिन राज्यों में ट्रक चालकों ने हड़ताल की है, उससे आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। किसी मांग को मनवाने के लिए पहले हड़ताल नहीं की जाती। पहले सरकार से वार्ता की पहल करनी चाहिए।

अभी राजस्थान व गुजरात में ट्रक चालकों की हड़ताल हो चुकी है। दो दिन से चल रही इस हड़ताल का असर दिल्ली व एनसीआर सहित हरियाणा में देखने को मिल रहे हैं। राजस्थान व गुजरात में ट्रक चालकों की हड़ताल से बाजारों में जरूरी वस्तुओं खासतौर पर सब्जियों के दाम में अप्रत्याशित बढ़ोतरी शुरू हो गई है। प्रमुख शहरों की सब्जी मंडियों में आलू, टमाटर, प्याज के दाम 30 फीसद तक बढ़ा दिए गए हैं। दो दिन पहले आठ रुपये किलो बिक रहे आलू के भाव 12 रुपये किलोग्राम तो टमाटर के 15 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज के भाव 12 रुपये से 20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।

इतना ही नहीं राजस्थान में ट्रकों से लेकर रोडवेज की बसों की हड़ताल से भिवाड़ी, धारूहेड़ा, रेवाड़ी के उद्योग और व्यापार प्रभावित हो गए हैं। गुरुग्राम में तीन में से एक लाख निजी कमर्शियल वाहन सड़क किनारे व ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े हो गए हैं। इसके चलते गुरुग्राम में मारुति व होंडा कंपनियों के वाहन अपने गतंव्य तक नहीं भेजे जा रहे हैं। जिन राज्यों में हड़ताल है, वहां ट्रक चालक यहां से वाहन लेकर जाने को तैयार नहीं हैं।

संभावित हड़ताल के मद्देनजर होने लगी जमाखोरी

फरीदाबाद में हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा संचालित अरावली पंप पर 28 दिसंबर के बाद से ईंधन नहीं आया है। अन्य पेट्रोल पंपों पर ईंधन की अभी किल्लत नहीं है लेकिन लोग अपने वाहन में ईंधन टंकी फुल करवा रहे हैं, इससे समस्या बन सकती है। कई शहरों में रसोई गैस के सिलेंडर भी नहीं पहुंचे हैं। उद्योगों में कच्चा माल पहुंचने में भी कठिनाई आ रही है। बाजारों में व्यापारी जरूरी सामान की जमाखोरी करने लगे हैं। हालांकि व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने ट्रक चालकों से सब्जी, फल, दूध व खाद सामग्री की सप्लाई नहीं रोकने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि सरकार को ट्रक व बस चालकों से बातचीत करके हड़ताल की समस्या का समाधान करे।

हिट एंड रन पर बने नए कानून को लेकर हरियाणा में रोडवेज के चालकों ने अभी तक हड़ताल संबंधी कोई पहल नहीं की है। हरियाणा रोडवेज की 3400 में से तीन हजार बसें मंगलवार को भी चली हैं। किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही 752 और स्टेट क्रेरिज परमिट की दो हजार बसों की हड़ताल संबंधी भी कोई सूचना विभाग के पास नहीं है। पड़ोसी राज्यों में हुई बसों की हड़ताल से राज्य की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर ज्यादा प्रभाव न पड़े, इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

मूलचंद शर्मा, परिवहन मंत्री, हरियाणा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।