Move to Jagran APP

रश्मि नेगी ठगी के आरोप में गिरफ्तार, जानें क्‍या है पूरा मामला

फिल्मों में चमकने और अमीर बनने की चाहत ने इमीग्रेशन फ्रॉड क्वीन रश्मि नेगी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

By Edited By: Updated: Wed, 12 Jun 2019 03:33 PM (IST)
Hero Image
रश्मि नेगी ठगी के आरोप में गिरफ्तार, जानें क्‍या है पूरा मामला
चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। रश्मि नेगी को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप है। रश्मि के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर 34 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। पुलिस इस मामले की तह में जाने के लिए गहन जांच में जुटी है।

एंकर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत 

रश्मि ने करियर की शुरुआत एक प्रोफेशनल एंकर के तौर पर की। बातचीत करने में काफी कांफिडेंट रश्मि ने प्रोफेशनल एंकर के तौर पर कई बड़े प्रोजेक्ट भी लिए। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 34 लाख की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार रश्मि नेगी को पेश कर चार दिन का रिमांड लिया है।

ग्रेजुएशन के बाद पुणे से एमबीए किया

रश्मि नेगी ग्रेजुएशन करने के बाद पुणे पढ़ाई करने चली गई। उन्होंने वहां पर एमबीए की पढ़ाई शुरू की। इसके साथ ही वह एंकरिंग की तैयारी भी करने लगी थी। एमबीए करने के बाद रश्मि नेगी एंकरिंग के क्षेत्र में आ गई। जिसके बाद उनकी शादी हुई, अभी पति के साथ विवाद चल रहा है। इसके कारण रश्मि नेगी चंडीगढ़ में पैरेंट्स के साथ रहती है।  

चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में रश्मि के खिलाफ केस

चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार रश्मि नेगी के खिलाफ पहले उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में एफआइआर दर्ज हैं। यूटी पुलिस सभी राज्यों की पुलिस से संपर्क कर चुकी है। बता दें कि कुरुक्षेत्र, गांव बहलोलपुर निवासी अंकुर ने रश्मि नेगी के खिलाफ एसएसपी विंडो चंडीगढ़ में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि रश्मि नेगी ने उससे कनाडा, हांगकांग, सिंगापुर व ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने के नाम पर 15 लोगों के 34 लाख रुपये ठगे थे। जिसकी जांच के बाद सेक्टर-34 थाना पुलिस ने आरोपित नेगी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।