ड्रग्स मामले में बढ़ सकती है बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें, SIT ने भेजा समन; 18 दिसंबर को पटियाला में पेश होने का निर्देश
स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) ने ड्रग्स मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया समन (Bikram Singh Majithia Summons) जारी किया है। भेजे गए समन में मजीठिया को 18 दिसंबर को पटियाला में एसआईटी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। वहीं मजीठिया ने इस समन को मुख्यमंत्री भगवंत मान का ‘लव लैटर’ करार दिया है। मजीठिया के खिलाफ 20 दिसंबर 2021 को एनडीपीएस मामले में केस दर्ज किया था।
By Kailash Nath Edited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 11:18 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab News: स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) ने ड्रग्स मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया समन (Bikram Singh Majithia Summons) जारी किया है। भेजे गए समन में मजीठिया को 18 दिसंबर को पटियाला में एसआईटी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
छह महीने जेल में भी रहे थे मजीठिया
मजीठिया के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने 20 दिसंबर 2021 को एनडीपीएस मामले में केस दर्ज किया था। इस मामले में मजीठिया को करीब छह माह तक जेल में भी रहना पड़ा था। वहीं, मजीठिया ने इस समन को मुख्यमंत्री भगवंत मान का ‘लव लैटर’ करार दिया है।
'आपका लव लैटर मिल गया'
अकाली नेता ने अपने फेस बुक पर वीडियो शेयर करके कहा ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान जी आपका भेजा हुआ लव लैटर मुझे मिल गया है। स्वाद तो तब आता जब आप खुद ही मुझे बुलाते तो मैं आपकी तसल्ली करवाता।’|'सीएम मेरे खिलाफ कार्रवाई के लिए बना रहे दवाब'
मजीठिया ने कहा कि चूंकि मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातार मुद्दे उठा रहा हूं इसलिए दो दिनों से मान मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे थे। मुख्यमंत्री ने तो मेरे पत्नी के खिलाफ भी साजिश रची। जिस पर हाईकोर्ट ने आज स्टे लगा दिया। मजीठिया ने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- Punjab News: शिअद पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया ट्वीट, बढ़ी मान सरकार के मंत्रियों की धड़कन