Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ind Aus T20 Match Ticket: इंतजार खत्म, इस दिन से मिलेगी मोहाली मैच की टिकट, स्टूडेंट्स को देने होंगे 300 रुपये

Ind Aus T20 Match Ticket मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए टिकट बिक्री शुरू होने जा रही है। इसी हफ्ते से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।

By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 08:25 AM (IST)
Hero Image
तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ Ind Aus T20 Match Ticket: मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले की तैयारी जोरों पर है। ट्राईसिटी के लोग मैच की टिकट बिक्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो बता दें कि क्रिकेट प्रेमियों का यह इंतजार अब खत्म हो गया है।  क्योंकि अब मैच टिकट बिक्री की तारीख फाइनल हो गई है। इसी हफ्ते से मैच की टिकट मिलना शुरू हो जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पीसीए अध्यक्ष गुलजारिन्द्र सिंह चहल के सहित तमाम पदाधिकारियों से तैयारी को लेकर जानकारी ली।

पीसीए अधिकारियों का कहना है कि मैच की टिकट की बिक्री 11 सितंबर यानी इसी रविवार से शुरू की जाएगी। स्टूडेंट्स को मैच की टिकट 300 रुपये में मिलेगी, वहीं एनक्लोजर बाक्स लेवल-टू की टिकट दस हजार रुपये रुपये में मिलेगी। इसके अलावा पीसीए स्टेडियम में सिक्सर किंग युवराज सिंह और भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के नाम पर नए स्टैंड बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने पीसीए में मैच से पहले स्वतंत्रता के 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से पुख्ता सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित किया है।

इस मीटिंग में सांसद राघव चड्ढा, सांसद और पीसीए सलाहाकार हरभजन सिंह, सांसद संजीव अरोड़ा, सीएम के प्रधान सचिव ए वेणु प्रसाद, डीजीपी गौरव यादव समेत चंडीगढ़ पुलिस, मोहाली प्रशासन के पीसीए के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। पीसीए अध्यक्ष गुलजारिन्द्र सिंह चहल ने बताया कि स्कूल और कालेजों के छात्रों को अपना स्कूल आइडी कार्ड लेकर टिकट काउंटर पर आना होगा।

ब्लाक के नाम टिकट का मूल्य

  • एलीट लांज लेवल-3          7500 रुपये
  • एनक्लोजर बाक्स लेवल-2   10,000 रुपये
  • एनक्लोजर बाक्स लेवल-1     7500 रुपये
  • हरभजन सिंह स्टैंड              5000 रुपये
  • वीआइपी वेस्ट ब्लाक           300 रुपये
  • वीआइपी ईस्ट ब्लाक-1        1500 रुपये
  • चेयर वेस्ट ब्लाक-1               1000 रुपये
  • वीआइपी वेस्ट ब्लाक-2         1500 रुपये
  • युवराज सिंह स्टैंड                 2000 रुपये
  • वीआइपी ईस्ट ब्लाक-2          1500 रुपये
  • स्टूडेंट                                300 रुपये