आतंकी पन्नू के खिलाफ NIA का एक्शन, चंडीगढ़ व अमृतसर घर पर की छापेमारी; संपत्ति जब्त कर लगाए नोटिस
खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले और भारत विरोधी बाते करने वाले खालिस्तानी आतंकी India-Canada Row गुरपतवंत सिंह पन्नू पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने पन्नू के चंडीगढ़ के सेक्टर 15 स्थित आवास और अमृतसर में भी स्थित घर पर छापेमारी की है। उसके घर को सील कर दिया गया है और दीवार के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस भी चिपका दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 03:06 PM (IST)
चंडीगढ़, पीटीआई। NIA Attaches Gurpatwant Pannu Properties In Punjab: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकी और सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू पर बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने पन्नू के चंडीगढ़ के सेक्टर 15 स्थित आवास पर छापेमारी की है। वहीं, उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की भी संपत्ति को जब्त कर लिया है।
घर को किया सील
वहीं, उसके घर को सील कर दिया गया है। साथ ही एजेंसी ने पन्नू के घर की दीवार के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस भी चिपकाया दिया है। इस कोठी में पन्नू का 1/4 हिस्सा है। जांच एजेंसी ने पन्नू का 1/4 हिस्सा अटैच किया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू के कई संपत्तियों मालिक है। उसकी अमृतसर में भी जमीन है। इसी कड़ी में जांच एजेंसी ने पन्नू के अमृतसर के खानकोट स्थित 46 कनाल खेतीबाड़ी वाली जमीन पर भी धावा बोला है और वह जमीन जब्त कर ली है।
2020 में कुर्क की गई थी संपत्ति
पन्नू की अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित पैतृक गांव खानकोट में 46 कनाल कृषि की जमीन है। जांच एजेंसी ने उसे भी जब्त कर लिया है। जब्ती के बाद, पन्नू ने संपत्ति का अधिकार खो दिया और संपत्ति अब सरकार की है। 2020 में उसकी संपत्ति कुर्क कर ली गई, जिसका मतलब था कि वह संपत्ति नहीं बेच सकता था। एसएफजे को भारत में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3 (1) के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया था।पन्नू ने भारतीय मूल के हिंदूओं से कहा- देश छोड़ो
कनाडा में बढ़ रही खालिस्तानी गतिविधियों के पीछे गुरपतवंत सिंह पन्नू का हाथ है। ये वही पन्नू है जो अक्सर सोशल मीडिया पर भारत विरोधी बातें करता है। कनाडा मामले में भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारतीय मूल के हिंदुओं को धमकी दी थी। इसके साथ ही, उनसे देश छोड़ने के लिए भी कहा था। इसके बाद से भारत सरकार ने पन्नू के खिलाफ करवाई की है।
हरदीप सिंह निज्जर की भी संपत्ति अटैच
एनआईए मोहाली कोर्ट के आदेश पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर के घर पर भी कार्रवाई हुई है। जालंधर जिले के भारसिंहपुरा गांव में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर के घर के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस चिपका दिया है और उसे अटैच कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की प्रॉपर्टियों को जब्त करने की प्रक्रिया एनआइए ने शुरू कर दी है। जांलधर के गांव भार सिंह पुरा में निज्जर के घर के बाहर नोटिस लगाया गया है। यह नोटिस मोहाली की एनआइए की स्पेशल कोर्ट की ओर से जारी किया गया है।#WATCH | Punjab: On the orders of the NIA Mohali court, a property confiscation notice has been pasted outside a house belonging to Khalistani leader Hardeep Singh Nijjar, in BharsinghPura village of Jalandhar district https://t.co/sARvrCBq3g pic.twitter.com/qayFaX0MZG
— ANI (@ANI) September 23, 2023