Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का प्रोजेक्ट टला, रेलवे ने बताई ये वजह

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर निर्माण कार्य किया जाना है। रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने का काम आइआरएसडीसी द्वारा किया जा रहा है। अब इसके लिए एक साल और इंतजार करना होगा।

By Vikas_KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Mar 2021 12:38 PM (IST)
Hero Image
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन में होने वाले विकास कार्यों के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का प्रोजेक्ट तकरीबन एक साल के लिए टल गया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि इंडियन रेलवे स्टेशन डिवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आइआरएसडीसी)ने निर्माण कार्य को लेकर टेंडर निकाला था लेकिन कोविड-19 के चले इसको 6 माह के लिए होल्ड पर रखा है। दरअसल कोविड-19 के चलते मजूदरों व कारीगरों का अभाव है। इसका निर्माण पीपी मॉडल के तहत होगा। यह काम अभी एक साल बाद शुरू होगा।

जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर होगा निर्माण

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर निर्माण कार्य किया जाएगा। रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने का काम आइआरएसडीसी (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन) द्वारा किया जा रहा है। पिछले साल नवंबर महीने में पहले चरण में बनने वाली चार मंजिला बिल्डिंग का काम अलॉट लुधियाना के बिल्डर दीपक को 135.5 करोड़ में अलॉट हुआ था, लेकिन उन्हें साइट उपलब्ध नहीं करवाई गई थी। जिसपर उन्होंने अपत्ति जताई थी। बिल्डर दीपक का कहना है कि जैसे ही उन्हें साइट उपलब्ध हो जाएगी वह निर्माण कार्य शुरू कर देंगे।

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के पहले फेज में यह होगा काम  

चंडीगढ़ की तरफ बिल्डिग            60 मीटर गुणा 40 मीटर

पंचकुला की तरफ बिल्डिग            60 मीटर गुणा 40 मीटर

एयरस्पेस रेलवे ट्रैक                 36 मीटर गुणा 80 मीटर

वेटिंग एरिया                      1900 स्क्वायर मीटर

पार्किंग एरिया                     16,663 स्क्वायर मीटर

प्लेटफार्म                         08

स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर)            12

एलीवेटर (लिफ्ट)                   06

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें