PSPCL द्वारा औद्योगिक सुविधा सेल की हुई शुरुआत, बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने किया साझा
औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेवाओं को प्राथमिकता देने और उचित बनाने के लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ( पीएसपीसीएल) ने एक समर्पित सेल- औद्योगिक सुविधा सेल (आई.एफ.सी.) की शुरुआत की है जिसकी पीएसपीसीएल के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरैक्टर के दफ़्तर द्वारा निगरानी की जायेगी। इस पहलकदमी का उदेश्य उद्योगपतियों को नए कनेक्शन जारी करना लोड बढ़ाने और बिजली संबंधी अन्य मामलों से संबंधित मुद्दों को तुरंत हल करना है।
By Inderpreet Singh Edited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 21 Nov 2023 10:46 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेवाओं को प्राथमिकता देने और उचित बनाने के लिए, पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ( पीएसपीसीएल) ने एक समर्पित सेल- औद्योगिक सुविधा सेल (आई.एफ.सी.) की शुरुआत की है, जिसकी पीएसपीसीएल के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरैक्टर के दफ़्तर द्वारा निगरानी की जायेगी। इस पहलकदमी का उदेश्य उद्योगपतियों को नए कनेक्शन जारी करना, लोड बढ़ाने और बिजली संबंधी अन्य मामलों से संबंधित मुद्दों को तुरंत हल करना है।
मांगो को ध्यान में रखते हुए की गई स्थापना
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि सितंबर में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और एसएएस नगर (मोहाली) जैसे प्रमुख औद्योगिक हबों में उद्योगपतियों के साथ बैठके की थीं। उन्होंने कहा कि आई.एफ.सी की स्थापना इस क्रमानुसार मीटिंगों के दौरान उद्योगपतियों द्वारा उठाई गई मांगों को ध्यान में रखते हुये की गई है।
आईएफसी द्वारा पेश की जाने वाली नयी सेवाओं के बारे विस्तार में बताते हुये बिजली मंत्री ने कहा कि एक समर्पित हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर 9646119141 और एक ईमेल पता industrial-cell@pspcl.in लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि यह संचार माध्यम उद्योगपतियों और आई. एफ. सी के दरमियान निर्विघ्न बातचीत की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगपति अब लिखित तौर पर इस वॉट्सऐप या ईमेल के द्वारा आसानी से अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं और इन शिकायतों की तरफ तुरंत ध्यान देते हुए इनको पहल के आधार पर निपटाया जाएगा।