Move to Jagran APP

आइआरएसडीएस ने अंबाला मंडल को हैंडओवर किया वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का प्रोजेक्ट, रिव्यू कमेटी की गई गठित

आइआरएसडीएस ने चंडीगढ़ वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का प्रोजेक्ट अंबाला मंडल को हैंडओवर कर दिया है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की घोषणा यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान हुई थी। पिछले साल अक्टूबर महीने में आइआरएसडीएस से इस प्रोजेक्ट को वापस ले लिया था।

By Vinay KumarEdited By: Published: Fri, 08 Apr 2022 01:05 PM (IST)Updated: Fri, 08 Apr 2022 01:05 PM (IST)
आइआरएसडीएस ने चंडीगढ़ में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का प्रोजेक्ट अंबाला मंडल को दे दिया है।

चंडीगढ़ [विकास शर्मा]। इंडियन रेलवे स्टेशन डिवलपमेंट कारपोरेशन (आइआरएसडीएस)ने चंडीगढ़ वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का प्रोजेक्ट अंबाला मंडल को हैंडओवर कर दिया है। अंबाला मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुमीर शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने से पहले अंबाला मंडल ने इसे पुराने प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले एक रिव्यू कमेटी गठित की है, जोकि पुराने प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अध्ययन कर इसकी अनुमानित लागत व प्रोजेक्ट से जुड़े छोटे बड़े बदलावों को कर इसे अंतिम रूप देगी।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की घोषणा यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान हुई थी। इसके बाद यूपीए सरकार का दूसरा कार्यकाल पूर्ण हुआ, लेकिन इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। वर्ष 2014 में एनडीए की सरकार बनी। एनडीए सरकार का भी दूसरा कार्यकाल चल रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम हुआ है। पिछले साल अक्टूबर महीने में आइआरएसडीएस से इस प्रोजेक्ट को वापस ले लिया था।

निर्माण में देरी के चलते अंबाला मंडल ने अपने हाथ में लिया प्रोजेक्ट

वर्ष 2012 में रेल लैंड डिवलपमेंट अथॉरिटी और इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने अपने बड़े प्रोजेक्टस की जमीनी स्तर पर लाने के लिए इंडियन रेलवेस्टेशन डिवलपमेंट कारपोरेशन(आइआरएसडीएस)नाम से संयुक्त उद्यम बनाया था। रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का जिम्मा भी पिछले साल अक्टूबर महीने तक आइआरएसडीएस ही संभाल रहा था। आइआरएसडीएस ने इसके लिए ब्लूप्रिंटस,प्रोपोजल,डिजाइन,बोलियां और टेंडर भी निकाल दिए थे,लेकिन कोविड की वजह से प्रोजेक्ट लटक गया। जिसके एवज में अब रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को अब अपने हाथ में ले लिया है और जोनल रेलवे(अंबाला मंडल) के जरिए इसका काम करवाने की योजना है।

जर्मनी के हीडलवर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर होगा निर्माण

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को जर्मनी के हीडलवर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर निर्मित किया जाना है। 90 हजार पैसेंजर प्रतिदिन क्षमता वाला यह नया रेलवे स्टेशन वर्ष 2053 तक की जरूरतों को पूरा करेगा। इसमें फूड कोर्ट,जूस कॉर्नर और कॉफी शॉप जैसी सभी सुविधाएं होगी। इसमें कोई डेड एरिया नहीं होगा,सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में होगी।इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पार्किंग में चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले इस स्टेशन पर 215 करोड़ रुपये होने हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.