पंजाब सरकार पर भड़के सुनील जाखड़, बोले- केंद्र सरकार ने नहीं काटा एक भी राशन कार्ड; गुमराह न करें
भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर राशन कार्ड को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोई राशन कार्ड नहीं काटा है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ई-केवाईसी करने को कहा है। जाखड़ ने स्पष्ट किया कि राशन कार्ड में नाम जोड़ना या हटाना राज्य सरकार का अधिकार है केंद्र का नहीं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में राशन कार्ड कार्ड के काटे जाने के मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोला है। जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब में एक भी राशन कार्ड नहीं काटा है। राज्य के 1.41 करोड़ लोगों राशन मिल रहा है और मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री राज्य की जनता को गुमराह न करें।
जाखड़ ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राशन कार्डों संबंधी ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए गए हैं और केंद्र सरकार केवल उक्त के मद्देनजर ही राज्यों को ई-केवाईसी करने के लिए कह रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में 1.41 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन मिल रहा है।
राशन कार्ड के लिए किसी को शामिल करना या न करना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र का विषय है और इसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है। केंद्र ने तो केवल दोबारा जांच करने के लिए कहा है कि कोई अयोग्य व्यक्ति राशन न ले रहा हो और कोई योग्य व्यक्ति राशन लेने से वंचित न रह गया हो और यदि कोई वंचित हो तो उसे शामिल कर लिया जाए।
जाखड़ ने कहा कि इस बेबुनियाद मुद्दे को मुद्दा बनाने के पीछे आम आदमी पार्टी की समाज में विभाजन डालने और भ्रम पैदा करने की वही नीति काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जब पंजाब के लोगों की बात है तो केवल भारतीय जनता पार्टी ही है जो लोगों के मुद्दे उठा रही है और एक सक्षम विपक्षी दल के रूप में लोगों की आवाज बन रही है जबकि बाकी पार्टियां मुख्यमंत्री के आगे घुटने टेक चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।