Punjab News: चुनाव से पहले आयोग ने लुधियाना और जालंधर के पुलिस कमिश्नर हटाए, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
पंजाब (Punjab News) में चुनाव से ठीक पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि जालंधर और लुधियाना के पुलिस आयुक्तों को उनके वर्तमान पदों से गैर-चुनाव कर्तव्यों में स्थानांतरित कर दिया गया है। EC ने आईपीएस अधिकारी नीलाभ किशोर को लुधियाना और राहुल एस को जालंधर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Punjab Hindi News) चुनाव आयोग ने लुधियाना और जांलधर जिलों के पुलिस कमिश्नरों को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख 2009 बैच के आईपीएस जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल को चुनाव ड्यूटी से हटा कर गैरचुनावी ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
नीलाभ किशोर को लुधियाना तो राहुल एस को जालंधर की जिम्मेदारी
इसके साथ ही आयोग ने 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी नीलाभ किशोर को लुधियाना और 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल एस, को जालंधर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। नीलाभ किशोर इससे पहले साहिबजादा अजीत सिंह नगर में एडीजीपी एसटीएफ और राहुल एस साहिबजादा अजीत सिंह नगर में डीआइजी व डायरेक्टर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब के तौर पर तैनात थे।
बता दें कि चुनाव की घोषणा होने के बाद से जालंधर ग्रामीण के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर, पठानकोट के एसएसपी दलजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़, मालेरकोटला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख को आईपीएस काडर का न होने के चलते बदला गया था।
यह भी पढ़ें: Punjab News: '10 सालों में PoK वापस लेना चाहिए था, इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए'; कांग्रेस का भाजपा पर तंज
इससे पहले चुनाव आयोग ने इन्हें भी बदलने के दिए थे आदेश
वहीं, बठिंडा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल का तबादला इसलिए किया गया था, क्योंकि वह कांग्रेस नेता जसबीर सिंह डिंपा के भाई हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने जांलधर के डीसी विशेष सारंगल, रोपड़ रेंज के तत्कालीन एडीजीपी जसकरण सिंह और बॉर्डर रेंज के डीआईजी नरिंदर भार्गव को बदलने के आदेश दिए थे।यह भी पढ़ें: Punjab News: 'कोई गैर-पंजाबी पंजाब में रहना चाहता है तो उनका स्वागत है', सुखपाल खैरा के बदले सुर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।