Move to Jagran APP

ट्रूडो सरकार ने स्टडी वीजा नियम किया सख्त, कनाडा पहुंचकर अब कॉलेज नहीं बदल सकेंगे छात्र, 30 दिन में छोड़ना होगा देश

कनाडा सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टडी वीजा नियमों को सख्त कर दिया है। अब भारत से कनाडा के कॉलेज में दाखिला लेकर जाने वाले छात्र वहां पहुंचकर कॉलेज नहीं बदल सकेंगे। कॉलेज बदलने पर दोबारा स्टडी वीजा लेना होगा और वीजा रिफ्यूज होने पर 30 दिन के भीतर कनाडा छोड़ना होगा। इससे छात्र पोस्ट स्टडी वीजा वर्क परमिट से भी वंचित रह जाएंगे।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:42 PM (IST)
Hero Image
कनाडा पहुंचकर अब कॉलेज नहीं बदल सकेंगे विद्यार्थी।
कमल किशोर, जालंधर। अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए कनाडा सरकार धीरे-धीरे स्टडी वीजा नियम सख्त कर रही है। नए नियमों के अनुसार विद्यार्थी यदि भारत से कनाडा के कॉलेज में दाखिला लेकर जाता है तो वह वहां पहुंचकर कॉलेज बदल नहीं सकेगा। यदि वह कॉलेज बदलता है तो उसे दोबारा स्टडी वीजा लेना होगा। वीजा रिफ्यूज होगा तो तीस दिन के भीतर विद्यार्थी को कनाडा छोड़ना होगा।

इसी के साथ ही वह पोस्ट स्टडी वीजा वर्क परमिट से वंचित रह जाएगा। विद्यार्थी ने जिस कॉलेज में दाखिला के लिए फीस दी है, बदलने पर उसे फीस भी वापस नहीं मिलेगी। विद्यार्थियों को अब कनाडा जाकर कॉलेज बदलना महंगा पड़ सकता है। हर वर्ष ढाई लाख से अधिक भारतीय छात्रा स्टडी वीजा पर कनाडा में जाते हैं, जिनमें पंजाब के विद्यार्थियों की संख्या डेढ़ से पौने दो लाख होती है।

50 प्रतिशत विद्यार्थी कनाडा पहुंचकर बदल लेते थे कॉलेज

एसकोस (एसोसिएशन कंसलटेंट फार ओवरसीज स्टडीज) के अनुसार अभी तक 50 प्रतिशत विद्यार्थी कनाडा पहुंचकर कॉलेज बदल लेते थे। पहले विद्यार्थी जिस कॉलेज का स्टडी वीजा लेकर कनाडा पहुंचता था, वह उसे हटाकर नए कॉलेज की ऑफर लेटर कनाडा की इमीग्रेशन वेबसाइट व जीसी पोर्टल में अपलोड कर देता था।

अपलोड करने के साथ ही विद्यार्थी रिफंड वापसी की मांग करता था। अधिकतर रिफंड आता था तो कुछ रह भी जाता था।

स्टडी वीजा के नियमों को सख्त कर रहा कनाडा सरकार

कॉलेज बदलने से विद्यार्थी गुमराह भी हो रहे थे। कई एजेंट विद्यार्थियों को गुमराह करके फीस में डिस्काउंट करवाने की बात कहते थे। विद्यार्थी एजेंट के बातों में आकर कॉलेज बदल लेते थे। एजेंट विद्यार्थी को जिस कॉलेज में दाखिला करवा देते थे, उक्त कालेज से अपना कमिशन लेते थे।

एसोसिएशन कंसलटेंट फोर ओवरसीज स्टडीज के महासचिव दविंदर कुमार ने कहा कि कनाडा सरकार स्टडी वीजा के नियमों को सख्त कर रहा है। कनाडा में कॉलेज चेंज के नाम पर विद्यार्थियों को गुमराह भी किया जा रहा था।

अब कनाडा सरकार ने नए नियम के अनुसार कॉलेज चेंज नहीं होगा। कॉलेज चेंज करता है तो दोबारा स्टडी वीजा लेना होगा। वीजा रिफ्यूज भी हो सकता है, नहीं भी। अगर रिफ्यूज होता है तो तीस दिन के भीतर उक्त विद्यार्थी को वापस लौटना होगा।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: कनाडा ने भारतीयों के लिए कर दी मौज, अब वर्क परमिट के बिना सप्ताह में 24 घंटे काम कर सकेंगे छात्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।