Move to Jagran APP

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल रेल हादसे पर सुखबीर सिंह बादल ने जताया दुख, राहत बचाव कार्यों को लेकर कही ये बात

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) ट्रेन को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 30 किमी दूर एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में 15 लोगों की मौत की सूचना है। करीब 60 लोग घायल हैं। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया।

By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 17 Jun 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुआ रेल हादसा
एजेंसी, चंडीगढ़। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchanjunga Express Accident) को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। इस ट्रेन दुर्घटना पर शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा "पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटना से मैं बहुत चिंतित हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही राहत और बचाव कार्यों की सफलता की कामना करता हूं।"

ड्राइवर और गार्ड की भी हो गई मौत

चालक, सहायक चालक और गार्ड समेत 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 60 लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कुछ दूर आगे रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है।

यह भी पढ़ें- जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान, AAP ने मोहिंदर भगत को उतारा मैदान में

प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताया दुख

पीएम मोदी ने भी एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। पीएम मोदी ने जल्द से जल्द घायलों के ठीक होने की प्रार्थना की।

उन्होंने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। पीएम ने कहा कि प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Road Accident in Dalhousie: खजियार-डलहौजी मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, पुलिस मुलाजिम की मौत पर हुई मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।