'किसान आंदोलन में रेप का सबूत दे कंगना, नहीं तो सांसदी से इस्तीफा दे', आप नेता का हमला
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान बलात्कार के आरोप लगाए थे लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं पेश किया है। आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक जीवन ज्योत कौर ने कंगना को चुनौती दी है कि अगर उनके पास सबूत है तो पेश करें नहीं तो सांसदी से इस्तीफा दे दें। कंगना के बयान से पंजाब के किसानों और महिलाओं में रोष है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक जीवन ज्योत कौर ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए कहा कि अपने बयान के अनुसार कंगना किसान आंदोलन के दौरान हुए बलात्कार का सबूत दें, नहीं तो संसद से इस्तीफा दे।
पार्टी कार्यालय में आप विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा और पार्टी के महिला विंग प्रधान प्रीति मल्होत्रा के साथ पत्रकार वार्ता में कहा कि कंगना जानबूझकर पंजाब के किसानों और महिलाओं को बदनाम करने वाला बयान देती है। पिछले दिनों उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में महिलाओं का बलात्कार होता था, मेरे पास उसका सबूत है।
अगर कंगना के पास उसका सबूत है तो पेश करना चाहिए। अगर नहीं है तो अपने घटिया बयान के लिए पंजाब के किसानों व महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए और सांसद पद छोड़ देना चाहिए।
जीवन ज्योत ने कहा कि पंजाब भाजपा के नेता भी कंगना के बयान पर अपना रूख स्पष्ट करें। वह बताएं कि वे पंजाब के किसानों और महिलाओं के साथ खड़े हैं या अपनी पार्टी के सांसद कंगना रनौत के साथ। अगर किसानों के साथ खड़े हैं तो पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष कंगना का मुद्दा उठाएं और उसे पार्टी से बाहर निकालने की मांग करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।