Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: क्‍या BJP के साथ गठबंधन करेगा SAD, सुखबीर बादल ने पंजाब की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया एलान

Punjab News शिअद के अध्‍यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल के CAA वाले बयान पर उनको आड़े हाथों लिया है। बादल ने कहा कि केजरीवाल की मानसिकता हमेशा से सिख विरोधी रही है। शिअद सुप्रीमो ने CAA का समर्थन किया है। उन्‍होंने केजरीवाल पर आरोप भी लगाए हैं। साथ ही उन्‍होंने शिअद और भाजपा के गठबंधन पर भी चुप्पी तोड़ी है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 14 Mar 2024 06:51 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली सीएम के CAA बयान पर बोले सुखबीर बादल
डिजिटल डेस्‍क, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव पास आने से सभी राजनीतिक पार्टी चौकन्ना हो गई हैं। पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन की अटकलें भी जोरों-शोरों पर है। वहीं अब शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने समझौते से साफ मना कर दिया है।

शिअद-बीजेपी गठबंधन महज अफवाह: शिअद सुप्रीमो

अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि गठबंधन की खबरें सिर्फ सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। इसके बारे में शिअद और बीजेपी को कुछ भी अंदाजा नहीं है। बादल ने कहा कि हम सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

हमारा बसपा के साथ गठबंधन है लेकिन भाजपा से समझौता महज एक अफवाह है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों जो पंजाब के साथ खड़ी होना चाहती हैं, उनसे हाथ मिलाने के लिए हम तैयार हैं। हम कांग्रेस और आप के साथ नहीं जा सकते।

दिल्‍ली के सीएम पर भड़के सुखबीर बादल

वहीं CAA पर दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल के बयान पर भी शिअद सुप्रीमों ने टिप्पणी की। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल की मानसिकता सिख विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी है। शिअद अध्‍यक्ष ने कहा कि सिखों को पाकिस्‍तान और अ‍फगानिस्‍तान से काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ा है। कुछ तो कई साल बाद भारत आए हैं। उन्‍हें भारतीय नागरिकता जरूर मिलनी चाहिए।

वहीं सुखबीर बादल ने आगे कहा कि हमने ये मुद्दा संसद में भी उठाया था। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि मुझे पहले से ही पता था कि आप सुप्रीमो पंजाब विरोधी हैं। उनकी मानसिकता सिख विरोधी ही है। अब बातें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।