Move to Jagran APP

Kisan Andolan 2024: गुस्‍सा सरकार पर, परेशान हो रही आम जनता; तीन दिन से शंभू रेलवे ट्रैक पर किसानों का डेरा

Kisan Andolan 2024 पंजाब में किसान आंदोलन जारी है। तीन दिनों से किसान शंभू रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। इस वजह से आम जनता को परेशा‍नी का सामना करना पड़ रहा है। रूट डायवर्ट होने के कारण अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को कुल 83 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 19 Apr 2024 11:50 PM (IST)
Hero Image
तीन दिन से शंभू रेलवे ट्रैक पर किसानों जमा रखा डेरा
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Farmers Strike 2024: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने तीन साथियों की रिहाई के लिए बुधवार से पटियाला जिले के शंभू स्थित रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर पक्का धरना लगा रखा है। इस कारण लुधियाना के रास्ते अंबाला और अंबाला से लुधियाना की तरफ आने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाना पड़ रहा है और कुछ को रद करना पड़ रहा है।

यात्रियों को भारी परेशानी

रूट डायवर्ट होने के कारण अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशनों पर यात्री भी यही बात कह रहे हैं कि किसानों की नाराजगी हरियाणा और केंद्र सरकार से है तो इसके लिए वे आम जनता को क्यों परेशान कर रहे हैं। उधर, शुक्रवार को कुल 83 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: सुनार बिरादरी के खिलाफ बोलकर बुरे फंसे AAP प्रत्याशी, आरओ ने लालजीत भुल्लर को भेजी रिपोर्ट

इनमें से 21 ट्रेनों को जहां रद करना पड़ा वहीं, 54 को रूट डायवर्ट कर चलाया गया और आठ को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया गया। बता दें कि किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर शंभू और संगरूर जिले के खनौरी बार्डर पर भी 13 फरवरी से नेशनल हाईवे जाम कर रखा है। 67 दिन से नेशनल हाईवे बंद होने के कारण वाहनों को भी दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है।

मां गांव में बीमार है और ट्रेन हो गई कैंसिल

लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर बिहार के किशनगंज निवासी मोहम्मद उदास बैठा था। उसने बताया कि उसकी मां गांव में बीमार है और उसे किशनगंज जाना है। 17 अप्रैल की उसकी टिकट थी, लेकिन कर्मभूमि एक्सप्रेस कैंसल हो गई। अब दो दिन से वह स्टेशन आ रहा है, लेकिन ट्रेन नहीं मिल रही है। घर से बार-बार फोन आ रहा है कि वह गांव जल्दी पहुंचो। अब शनिवार को आम्रपाली से कटिहार जाएगा और वहां से किशनगंज के लिए गाड़ी पकड़ने की कोशिश करेगा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP बोले- शरारती तत्‍वों पर कड़ी नजर

क्या कहते हैं अधिकारी

किसान संगठनों के साथ बातचीत चल रही है। कोशिश की जा रही है कि वह खुद ही ट्रैक खाली कर दें। -अर्पित शुक्ला, डीजीपी (कानून व्यवस्था)

आयोग का काम चुनाव करवाना है। कानून व्यवस्था का काम देखना सरकार की जिम्मेदारी है। चुनाव में अगर कानून व्यवस्था में व्यवधान पैदा होता है तो आयोग दखल देता है। रेलवे ट्रैक पर अगर धरना चल रहा है तो यह देखना पुलिस प्रशासन का काम है। -सिबिन सी, मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।