डीआरटी बार एसोसिएशन के प्रधान बने केपीएस ढिल्लों
ऋण वसूली अधिकरण ट्रिब्यूनल (डीआरटी) बार एसोसिएशन के छह नवंबर को हुए चुनाव के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
जासं, चंडीगढ़ : ऋण वसूली अधिकरण ट्रिब्यूनल (डीआरटी) बार एसोसिएशन के छह नवंबर को हुए चुनाव के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एसोसिएशन के प्रधान पर केपीएस ढिल्लों ने अपने विरोधी योगेश जैन को हराकर जीत हासिल की है। एसोसिएशन में कुल 88 वोटर्स ही हैं, जिनमें से 80 वोटर्स ने मतदान किया। केपीएस ढिल्लों ने अपने विरोधी योगेश जैन को तीन वोटों से हराया। ढिल्लों को कुल 41 वोट मिले तो योगेश को 38 वोट मिले। वहीं वाइस प्रेसिडेंट पद पर नीतिन ग्रोवर ने बाजी मारी। नीतिन ग्रोवर को कुल 41 और उनके विरोधी देवेंद्र रतन को 39 वोट मिले। सौरभ भारद्वाज ट्रेजरार चुने गए। सौरभ ने अपने विरोधी रीतेश बंसल को 13 वोटों से हराया। वहीं सेक्रेटरी पद पर विनोद वर्मा और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर रेणू सरदाना को सहमति से चुन लिया गया। वीरवार को जीते हुए सभी लोगों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा एवं इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन लेखराज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। फिजिकल हीयरिग शुरू करवाने पर करेंगे काम
केपीएस ढिल्लों ने बताया कि अब सबसे पहले काम वह फिजिकल हीयरिग शुरू करवाने के लिए किया जाएगा। बताया कि कोरोना की वजह से कोर्ट में सिर्फ जरूरी केसों में ही वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सुनवाई हो रही है। ऐसे में वकीलों को काफी परेशानी हो रही है। कोरोनाकाल में दायर केसों में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, कोर्ट से अनुरोध किया जाएगा कि जितने भी पेडेंसी है, उनमें सुनवाई शुरू की जाए और नोटिस, रिकवरी करवाए जाए। वकीलों के लिए वेलफेयर फंड बनाया जाएगा। इसके अलावा अभी सेक्टर-17 स्थित ऋण वसूली अधिकरण ट्रिब्यूनल (डेब्ट) की बिल्डिग कहीं और शिफ्ट करवाए जाने पर काम किया जाएगा।