कुल्हड़ पिज्जा कपल को पंजाब पुलिस ने दी सिक्योरिटी, आपत्तिजनक वीडियो पर मिली धमकी; HC से मांगी थी सुरक्षा
Kulhad Pizza Couple कुल्हड़ पिज्जा कपल को मिली सुरक्षा पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। एसीपी जालंधर ने बताया कि दंपति की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और उनके घर व रेस्टोरेंट के लिए एक पीसीआर भी लगाई गई है। अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। बता दें कि कुछ समय से इंटरनेट पर मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल को धमकियां मिल रही थीं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Kulhad Pizza Couple: कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा उर्फ साजन मनचंदा और गुरप्रीत कौर की सुरक्षा की मांग की एक याचिका पर एसीपी जालंधर ने हाईकोर्ट में जवाब दायर कर दिया है।
एसीपी ने हाईकोर्ट को बताया कि दंपती की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। कोर्ट को बताया गया कि इसके अलावा उनके घर व रेस्टोरेंट पर पेट्रोलिंग के एक लिए एक पीसीआर लगाई गई है।जालंधर के एसीपी ने हाईकोर्ट को यह भी जानकारी दी कि कि दोनों पर खतरे का भी आकलन किया जा रहा, उसके बाद ही आगे कारवाई की जाएगी।
गैंगस्टर से मिल रहीं धमकियां
वहीं, कुल्हड़ पिज्जा कपल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया पिछले दो हफ्तों से उन्हें कुछ गैंगस्टर से धमकियां मिल रही हैं, अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को वो लिखित में इसकी पूरी जानकारी दे देंगे। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा दी जानकारी के बाद सुनवाई 20 जनवरी के लिए की स्थगित कर दी।कुल्हड़ पिज्जा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण हाईकोर्ट का रुख कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है।
'वीडियो का बच्चों पर पड़ रहा गलत असर'
याचिका में बताया गया कि कुछ दिनों पहले निहंगों ने उसके रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान निहंगों ने कहा था कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर हो रहा है।ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले निहंग सिंहों ने कहा था कि अभी भी सहज अरोड़ा पगड़ी पहनकर पत्नी के साथ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने मांग की थी कि सहज अरोड़ा अपनी पगड़ी वापस करें और इंटरनेट मीडिया पर उनकी जो भी वीडियो हैं, उन्हें डिलीट करें।
यह भी पढ़ें- फिर विवादों में फंस गए Kulhar Pizza Couple, बुड्ढा दल ने सभी वीडियो डिलीट करने की दी चेतावनी; कहा- पगड़ी वापस करोनिहंग सिंहों ने थाना डिवीजन नंबर- 4 की पुलिस के पास शिकायत भी की थी। निहंग सिंहों ने आरोप लगाया है कि डेढ़ वर्ष पहले भी दंपती की आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने खुद ही इस वीडियो को वायरल किया था।
इस मामले में उन्होंने शिकायत भी की थी, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सहज अरोड़ा ने अपनी याचिका में पंजाब के डीजीपी,जालंधर के पुलिस कमिश्नर, मान सिंह अकाली, हरजींद्र सिंह, तेजेंद्र सिंह व बलदेव सिंह को प्रतिवादी बनाया है।यह भी पढ़ें- कुल्हड़ पिज्जा कपल की जान को खतरा, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट से लगाई गुहार; आखिर क्यों मिल रहीं धमकी?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।