Farmers Protest: केंद्र के साथ चंडीगढ़ में बैठक करने के लिए किसान राजी, यहां पढ़ें आंदोलन का शुरू से लेकर अब तक का पूरा अपडेट
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन दूसरे दिन भी दिखाई दिया। प्रदर्शनकारियों की जवानों के साथ झड़प भी हुई। जिसमें कई घायल भी हुए। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों के आंदोलन के चलते आम लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आंदोलन के दूसरे दिन केंद्र की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के साथ चर्चा हुई। अब कल शाम ये बैठक चंडीगढ़ में आयेजित की जाएगी।
पंजाब-हरियाणा के किसान संगठनों के आंदोलन की वजह से सीमाओं पर अच्छा-खासा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पंजाब में ड्रोन द्वारा आंसू गैस छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सीमाओं पर बैरिकेडिंग और सख्त कर दी गई है। किसानों और जवानों के बीच धक्का-मुक्की दिखाई दी गई। प्रदर्शन के दौरान दोनों ओर से झड़प देखी गई। इसमें कई पुलिसकर्मी और किसान घायल हुए। बता दें कि किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी और कई मांगों को स्वीकार कराने के लिए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।
Farmers Protest;
किसान नेताओं ने की कल बैठक में शामिल होने की घोषणा
चंडीगढ़ में गुरुवार शाम को 26 सेक्टर में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक होगी। ये जानकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरवन सिंह पंढेर ने दी है। राजपुरा के ईगल मोटल होटल में रखी प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा केंद्र के साथ कल शाम 5 बजे बैठक होना तय हुआ है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नित्यानंद राय के साथ किसान नेता बैठक करेंगे। इस बातचीत से कुछ समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच किसान संगठन पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराज हैं। किसान नेताओं का कहना है कि इतनी भारी मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती क्यों की गई है।
कल होगी केंद्र के साथ किसानों की ऑफलाइन बैठक
केंद्र सरकार ने एक बार फिर से प्रदर्शनकारी किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। यह बैठक 15 फरवरी को चंडीगढ़ के महात्मा गांधी प्रशासनिक संस्थान में आयोजित की जाएगी। इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारियों ने आज एक अनौपचारिक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्रियों से करवाई।
इसमें फिर से एक लंबी चर्चा के लिए किसानों को चंडीगढ़ बुलाया गया है। बैठक का नोटिस जारी करके किसानों को भेज दिया गया है। आज दोपहर से ही किसान इस बात की मांग कर रहे थे कि मीटिंग उन्हें लिखित तौर पर दी जाए केंद्र सरकार किसी भी टकराव से बचने के लिए इस तरह के प्रयास कर रही है।
चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बैठक शुरू
केंद्र सरकार और दिल्ली कूच पर अड़े पंजाब के किसान संगठनों के नेताओं के बीच तीसरे दौर की बातचीत शुरू हो गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय किसाना नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। पटियाला के पास राजपुरा के एसडीएम कार्यालय में किसान संगठनों के नेताओं और केंद्र सरकार के साथ बैठक हो रही है। पटियाला-अंबाला की सीमा पर शंभू बॉर्डर पर डटे किसान संगठनों के नेता बैठक में शामिल हुए हैं।
सोनीपत के सीपी सतीश बालियान ने लिया हालात का जायजा
सोनीपत के सीपी सतीश बालियान ने पट्टीकल्याण में हालात का जायजा लिया। इसे के साथ पानीपत और सोनीपत से किसानों के दिल्ली कूच को लेकर मंत्रणा की।
दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए लें ये रूट
हरियाणा पुलिस ने किसान आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक रूट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), बरवाला, पंचकूला होते हुए गंतव्य स्थान पहुंचे या फिर करनाल, पिपली, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दो सदका, बरवाला, पंचकूला के रास्ते होकर चंडीगढ़ पहुंचे।
आंदोलन के चलते ट्रक ड्राइवरों को हो रही खासी परेशानी
Farmers Protest: किसानों के विरोध-प्रदर्शन के चलते ट्रक ड्राइवरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर एक ट्रक ड्राइवर जयवीर सिंह ने कहा कि मैं इटावा से आ रहा हूं और मुझे चंडीगढ़ जाना है, लेकिन मैं पिछले तीन दिनों से यहां फंसा हुआ हूं।
विरोध करना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है: कांग्रेस सांसद शशि थरूर
किसानों के दिल्ली चलो विरोध पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में विरोध करना और आना व अपनी बात रखना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है। मुझे नहीं लगता कि चीन की सीमा को उस तरह से मजबूत किया गया होगा जिस तरह से अब शहर को मजबूत किया गया है।
15 फरवरी को पंजाब की सात जगहों पर होगा रेल आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां व भाकियू डकौंदा मनजीत सिंह धनेर समूह ने 15 फरवरी को पंजाब के सात स्थानों पर चार घंटे रेल चक्का जाम करने का एलान किया है।
पथराव में दो डीएसपी समेत 24 पुलिसकर्मी घायल: डीजीपी शत्रुजीत कपूर
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर कहते हैं कि कल पथराव में दो डीएसपी, लगभग 24 पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ किसान भी घायल हुए। मैं सभी से कानून-व्यवस्था का पालन करने की अपील करता हूं।
केंद्र से बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं: सरवन सिंह पंढेर
किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार या तो हमारी मांग मान ले या फिर हमें लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन के लिए दिल्ली जाने दे। केंद्र से बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं।
पंजाब के क्षेत्र में ड्रोन से आंसू गैस पर प्रतिबंध
कल शाम एसएसपी पटियाला ने हरियाणा पुलिस से कहा कि वे पंजाब के क्षेत्र मे ड्रोन से आंसू गैस के गोले न छोड़ें। इसके बाद ड्रोन द्वारा आंसू गैस छोड़ने की गतिविधियां कम हो गईं।
कृषि भवन में हो रहा हाई लेवल मीटिंग का आयोजन
किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के कृषि भवन में हाई लेवल बैठक का आयोजन किया गया है। इसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कर रहे हैं। इसी के साथ मंत्रालय के कई अधिकारी भी मौजूद हैं।
एक डीएसपी समेत 25 पुलिस अधिकारी घायल: अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी किया है कि हमारी सीमा में ड्रोन ना भेजें। जब किसान अमृतसर से आगे बढ़ने लगे, तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की। काफी पथराव हो रहा है और इसमें हमारे एक डीएसपी और 25 अन्य पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।
कांग्रेस ने दस साल तक कुछ नहीं किया: हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि MSP की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी और तब कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने दस साल में कुछ क्यों नहीं किया? किसान जिनसे दिल्ली जाकर बातचीत करना चाहते हैं, वो सभी मंत्री और अधिकारी जब चंडीगढ़ आ गए तो आपने बात नहीं की। इसका मतलब आपका मकसद कुछ और है।
550 करोड़ रुपये का हो रहा रोजाना नुकसान
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा रास्ते बंद करने से हर रोज व्यापार व उद्योगों को लगभग 550 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। पिछले किसान आंदोलन से देश में व्यापार व उद्योगों को लगभग 90 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। पिछले आंदोलन से अभी तक व्यापारी व उद्योगपति उभर नहीं पाया था।
राजस्थान से पंजाब आ रहे किसानों की पुलिस से झड़प
राजस्थान से पंजाब प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया। राजस्थान पुलिस ने पंजाब राजस्थान सीमा सील की। किसानों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई।
15 फरवरी को 4 घंटे के लिए ट्रेनों के चक्का जाम की घोषणा
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा ने दिल्ली कूच के दौरान किसानों के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश जताया है। इसके चलते 15 फरवरी को 12 बजे से 4 बजे तक ट्रेनों का ट्रैक जाम करने की घोषणा की गई है। अगर सरकार ने अपनी कार्रवाई कम नहीं की तो संघर्ष और तेज होगा।
पेट्रोल डीजल की समस्या से भी जूझ रहे लोग
चंडीगढ़ से दिल्ली और अन्य शहरों की ओर जाने वाली बस सर्विस भी प्रभावित हो रही हैं। चंडीगढ़ से दिल्ली का हवाई किराया चार गुणा तक बढ़ गया है। वहीं ट्रेन में भी सीट के लिए लंबी वेटिंग है। किसानों के कूच के कारण शहर में पेट्रोल के टैंकर भी कम आए हैं। प्रशासन पंजाब की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री का कोटा तय करने पर विचार कर रहा है।
खाद्य पदार्थों की सप्लाई प्रभावित
Farmer Protest News: किसानों के प्रोटेस्ट के चलते बुधवार को सब्जी-फल के अलावा खाद्य पदार्थ की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। मंडी में हर दिन अस्सी सब्जी-फल की गाड़ियां, नासिक, दिल्ली और उतरप्रदेश के कई शहरों से आती है।
सिंघू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर प्रशासन ने सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सीमा पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
Farmer Protest: बस अड्डों पर पसरा सन्नाटा
Farmer Protest News: जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर दिल्ली और हरियाणा के काउंटर खाली पड़े हैं।
शंभू बॉर्डर पर फिर आंसू गैस के गोले छोड़े गए
Farmers Protest: पुलिस बैरिकेड के पास आ रहे आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
शंभू सीमा पर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलिया खड़ी हैं
शंभू सीमा पर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियां खड़ी हैं। किसानों ने अपना दिल्ली चलो मार्च जारी रखा है
Delhi Chalo March: एमएसपी की कर रहे हैं मांग
Delhi Chalo March: शंभू सीमा पर पंजाब के खन्ना जिले से आई अमनदीप कौर ने कहा कि हम अपनी फसलों के लिए एमएसपी और लखीमपुर (खीरी) में मारे गए अपने भाइयों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के लिए जुटे हैं।
हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद
Haryana: हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूपी तरह ठप कर दी गई हैं। इन जिलों में अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं। वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस समेत सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी।
गाजीपुर में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
Farmers Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है। यहां भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही गाजीपुर सीमा पर कड़ी सुरक्षा जारी है।
टिकरी बॉर्डर पर और सख्त हुई पहरेदारी
Farmers Protest News: टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ भी दिल्ली पुलिस की ओर से कंक्रीट की दीवार बनाई गई है। आधी रात से ही करीब 40 कामगारों ने यहां पर कंक्रीट भरकर दीवार बनाने का काम किया। पुलिस की ओर से किसानों को किसी भी सूरत में दिल्ली में एंट्री नहीं करने दी जाएगी। इसके लिए सीमेंट और कंक्रीट से 5-7 फीट ऊंची 100 फ़ीट से ज्यादा लंबी दीवार बनाई जा रही है।
शंभू सीमा पर सुरक्षा जांच चल रही है
Farmers Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन हरियाणा के अंबाला में शंभू सीमा पर सुरक्षा जांच चल रही है।
Farmers Protest: फिलहाल स्थिति सामान्य है: DSP अनिल कुमार
Farmers Protest: झज्जर, हरियाणा: डीएसपी अनिल कुमार का कहना है कि फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है। ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। पैदल यात्रियों की आवाजाही सामान्य है।
Farmers Protest Update: सरवन सिंह पंढेर बोले- 'PM आगे बढ़ें और किसानों से बात करें'
Farmers Protest Update: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि एमएसपी की गारंटी वाला कानून इतनी जल्दी नहीं बन सकता। हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हमें उस पर कानूनी गारंटी दी जाए (MSP) ताकि हम उस एमएसपी से नीचे फसल न बेचें। इसलिए, समिति का कोई सवाल ही नहीं है। हम चाहेंगे कि पीएम आगे बढ़ें और किसानों से बात करें।
Farmers Protest Update: टिकरी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Farmers Protest Update: टिकरी बॉर्डर पर सुबह-सुबह के हालात। ड्रोन विजुअल्स के जरिए किसानों के विरोध के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को दिखाया गया है।
टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर किसानों के मार्च को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी की गई है। साथ ही कंक्रीट डाला जा रहा है।
#WATCH | Delhi: More concrete is being poured between the concrete slabs at the Tikri Border to make the border stronger on day 2 of the farmers march towards the National Capital pic.twitter.com/kyhtGlD8iv
— ANI (@ANI) February 14, 2024
गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Delhi: Early morning visuals of the security arrangements at the Gazipur Border as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital. pic.twitter.com/K4LttnpXca
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों दिल्ली की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं किसानों ने भी राजधानी दिल्ली की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा जांच की और इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं।
#WATCH | Police use tear gas to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
The farmers have announced to continue to march towards the National Capital. pic.twitter.com/bJC0xXPCaU
#WATCH | Delhi: Police conduct security checks as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
(Visuals from Rajinder Nagar) pic.twitter.com/beKB6VOmOa
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये कहा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज किसान आंदोलन को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार पहले दिन से किसान कल्याण हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। पिछले 10 वर्षों में किसान कल्याण हेतु कई योजनाएं लाई गईं जिन्होंने धरातल पर देश के करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया।
सिंघू बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम की रही स्थिती
दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। आंदोलन के कारण ट्रैफिक रेंगता हुआ दिखा।
#WATCH | Heavy traffic snarl seen near Singhu border in Delhi amid strict security measures in view of farmers' protest.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
(Drone visuals) pic.twitter.com/RRLtqxWKM9
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने जाना घायल किसानों का हाल
राजपुरा के सिविल अस्पताल में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पहुंचे। उन्होंने घायल किसानों से हाल चाल जाना। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पर बरसते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे किसान भाइयों का शंभू बॉर्डर पर खून बहाया गया किसी के सिर फाड़े गए तो किसी की टांग। इतना तो पाकिस्तान बॉर्डर पर भी यह हाल नहीं होता, जितना अपने देश मे किसानो के साथ हो रहा।
सरकार ने बना दिया इंटरनेशनल बॉर्डर: किसान नेता तेजवीर
किसान नेता तेजवीर ने कहा कि एक्सपायरी आंसू बम चलाए गए हैं। पंजाब सरकार को भी देखेंगे कि उनकी सीमा में हमारे ऊपर जो गोली चली है, आंसू गैस चली है क्या हरियाणा सरकार पर केस दर्ज करेंगे। मोदी जी को हमे समझने में बहुत ज्यादा भूल हुई है। सरकार ने इंटरनेशनल बॉर्डर बना दिया है।
15 फरवरी तक सात जिलों में इंटरनेट बंद
हरियाणा के सात जिलों में 15 तारीख रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है। ये फैसला किसानों के आंदोलन की उग्रता कम करने के लिए लिया गया है।
हरियाणा पुलिस ने एक्स पर किया पोस्ट
हरियाणा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रदर्शनकारियों ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया है। स्थिति को काबू में करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया।
शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने #हरियाणापुलिस पर भारी पथराव किया जिसके जवाब में हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन तथा अश्रु गैस का इस्तेमाल करके स्थिति को नियंत्रण में लिया। @ssk303 @cmohry @anilvijminister
— Haryana Police (@police_haryana) February 13, 2024
पथराव में पांच पुलिसकर्मी और दो अर्धसैनिक जवान घायल
जींद में दातासिंहवाला सीमा पर किसानों की ओर से हुए पथराव में पांच पुलिसकर्मी व एक अर्धसैनिक जवान घायल हो गया है। इन्हें नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Farmers Protest News: जींद में पथराव के दौरान पांच पुलिसकर्मी व एक अर्धसैनिक का जवान घायल
Farmers Protest News: जींद: दातसिंह वाला सीमा पर किसानों की ओर से हुए पथराव में पांच पुलिसकर्मी समेत छह जवान गायल हो गए हैं। इन घायलों में एक अर्धसैनिक बल का भी जवान है। घायलों को नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रशासन ने जींद चीनी मिल को बनाया अस्थाई जेल बनाया गया है।
एमएसपी मांग का हम समर्थन करते हैं: गुरनाम सिंह चढूनी
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि किसानों की MSP की मांग का हम समर्थन करते हैं MSP मिलना चाहिए लेकिन देश के सभी संगठनों से मीटिंग कर रणनीति बना फिर कोई कॉल देनी चाहिए थी सरकार व प्रशासन किसानों पर बल प्रयोग ना करे
Farmers Protest Live Update: डीजल और गैस हो रही प्रभावित
Farmers Protest: किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब में पचास फीसदी कम डीजल और बीस फीसदी कम गैस ही भेजी जा सकी है।
Farmers Protest Live Update: किसान आंदोलन में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान घायल
Farmers Protest Live Update: किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को अंबाला के सिविल अस्पताल लाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा पुलिस पर भारी पथराव किया जिसके जवाब में हरियाणा पुलिस ने वॉटर कैनन तथा अश्रु गैस का इस्तेमाल करके स्थिति को नियंत्रण में लिया। कानून सभी के लिए समान है और हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति किसी को नहीं है , ऐसे लोगों पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं जींद में भी किसान और जवानों के बीच झड़प हुई है
#WATCH | Haryana: Rapid Action Force personnel injured during farmers protest, brought to Civil Hospital, in Ambala. pic.twitter.com/An1EuaBD5k
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmers Protest Latest News: किसानों ने जो मांगें रखीं उनमें से अधिकतर पूरी कर दी गई हैं
Farmers Protest News: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन्होंने जो मांगें रखी थीं, उनमें से अधिकांश सरकार ने पूरी कर दी हैं। बाकी मांगों के संबंध में पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय जैसे संबंधित मंत्री बात कर रहे हैं।
#WATCH | On farmers protest, Union Minister Pralhad Joshi says, "The demands that they have requested, the majority of them have been fulfilled by the government. Regarding the remaining demands, concerned ministers like Piyush Goyal, Arjun Munda, and Nityanand Rai have been… pic.twitter.com/ZTyuOGHTPX
— ANI (@ANI) February 13, 2024
आखिर दिल्ली क्यों जाना चाहते हैं किसान: अनिल विज
किसानों के विरोध पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे केंद्र सरकार से बात करना चाहते थे, लेकिन केंद्र सरकार (अधिकारी) बात करने के लिए यहां आए हैं। दो बार बातचीत हो चुकी है और वे उनके साथ आगे की बातचीत से इंकार नहीं कर रहे हैं। फिर भी वे दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं... वे दिल्ली क्यों जाना चाहते हैं? ऐसा लगता है कि उनका कोई और मकसद है... हम शांति भंग नहीं होने देंगे। उन्हें अपना आह्वान वापस लेना चाहिए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
Farmer Protest: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं...वे क्या कह रहे हैं? वे सिर्फ अपनी मेहनत का फल मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है।
किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए: ओवैसी
किसानों के दिल्ली चलो मार्च पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह मोदी सरकार की विफलता है। उन्हें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए थी... दूसरी मांग स्वामीनाथन समिति की है जिसे लागू करना चाहिए।
किसानों के आंदोलन पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
किसानों के दिल्ली कूच के दौरान रोड ब्लॉक व आवाजाही बाधित करने के खिलाफ दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मामले में हाई कोर्ट ने कहा कि विवाद के निपटारे के लिए पंजाब और हरियाणा के साथ दिल्ली सरकार भी मिल कर काम करे, किसी को इस प्रदर्शन से परेशानी नहीं होनी चाहिए। सुनवाई परसों तक की स्थगित कर दी गई है। इसके साथ सभी सरकारों को स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
नरवाना-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस का किसानों पर एक्शन
पुलिस ने मिर्च से भरे वाटर कैनन का प्रयोग किया। इसके साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे। इसके साथ ही पुलिस प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए ड्रोन के जरिए भी आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।
सरकार को किसानों से करनी चाहिए बातचीत: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
किसानों के आंदोलन को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को उनसे बात करके जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना चाहिए।
Farmers at Shambhu border: प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर को सुरक्षा बाधाओं को तोड़ दिया
Farmers at Shambhu border: प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर सुरक्षा बाधाओं को तोड़ दिया। शंभू बॉर्डर पर इस वक्त हजारों की संख्या में आंदोलनकारी मौजूद हैं।
जब तक मांगे नहीं मानी जाती आंदोलन जारी रहेगा
Farmers Protest Live: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि लगभग 10,000 लोग यहां शंभू सीमा पर हैं। किसान यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं और ड्रोन के जरिए हमारे खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन यह विरोध तब तक जारी रहेगा सरकार हमारी मांगों से सहमत है।
गैस मास्क से कर रहें बचाव
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस का इस्तेमाल किए जाने पर ट्रैक्टर चालक ने गैस मास्क लगा लिया।
पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान हैं तैनात
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उपाय के रूप में हरियाणा के जींद में कंक्रीट स्लैब, लोहे की कीलें, बैरिकेड्स, कंटीले तार, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं।
आंदोलनकारियों ने ट्रैक्टरों से हटाए बैरिकेड्स
Farmers Protest Live: हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड को जबरन हटा दिया।
#WATCH | Protesting farmers forcibly remove the cement barricade with their tractors as they try to cross over the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/gIyGNy8wsi
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmer Update: शंभू सीमा पर कई प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए हैं
Farmers Protest Update:अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर किसानों के आंदोलन के दौरान अराजकता फैलने पर हरियाणा पुलिस ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है।
#WATCH | Haryana Police detain protestors at Shambu border as chaos breaks out during farmers movement towards Delhi to press for their various demands pic.twitter.com/EgtaOABJKx
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों से बातचीत होनी चाहिए: नरेश टिकैत
Farmers Protest Latest Update: किसानों के दिल्ली चलो मार्च पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सरकार को हमारे साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और किसानों को सम्मान देना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर सोचना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए।
#WATCH | On farmers Delhi Chalo march, farmer leader Naresh Tikait says "Protests are underway in the entire country...The government should sit with us and hold discussions and give respect to the farmers. Government should think about this issue and try to solve this..." pic.twitter.com/2itfTQ6AlR
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आया सामने
Rakesh Tikait on Farmers Protest: किसानों के दिल्ली चलो प्रदर्शन पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, बिजली संशोधन बिल और कर्ज माफी देशभर के किसानों के मुद्दे हैं। कई किसान यूनियन हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं। अगर सरकार दिल्ली की ओर मार्च कर रहे इन किसानों के लिए कोई समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं, हम उनके समर्थन में हैं।
#WATCH | On farmers Delhi chalo protest, farmer leader Rakesh Tikait says, "MSP guarantee law and Swaminathan Committee report, Electricity amendment bill and debt waiver are the issues of the farmers across the country. There are several farmer unions and they have different… pic.twitter.com/UCcVGDsRPo
— ANI (@ANI) February 13, 2024
राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को दी प्रतिक्रिया
Kisan Andolan Live: किसानों के दिल्ली चलो प्रदर्शन पर किसान नेता राकेश टिकैत का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, बिजली संशोधन बिल और कर्ज माफी देशभर के किसानों के मुद्दे हैं। कई किसान यूनियन हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं। अगर सरकार दिल्ली की ओर मार्च कर रहे इन किसानों के लिए कोई समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं...हम उनके समर्थन में हैं।
#WATCH | On farmers Delhi chalo protest, farmer leader Rakesh Tikait says, "MSP guarantee law and Swaminathan Committee report, Electricity amendment bill and debt waiver are the issues of the farmers across the country. There are several farmer unions and they have different… pic.twitter.com/UCcVGDsRPo
— ANI (@ANI) February 13, 2024
राजनीतिक दलों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा आंदोलन
किसानों के मार्च पर राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि चुनाव नजदीक आने पर आंदोलन किया जा रहा है। इसका मतलब है कि इसमें विपक्षी दल शामिल हैं। यह मार्च किसानों के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक दलों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
Chalo Delhi March: हम किसानों का स्वागत करते हैं: IG कविराज
Chalo Delhi March: हरियाणा: किसानों के दिल्ली चलो विरोध पर, आईजी, अंबाला रेंज सिबाश कविराज ने कहा कि हम पंजाब से आने वाले किसानों का स्वागत करते हैं, लेकिन अगर वे ट्रैक्टरों पर यात्रा करते हैं तो यह लोगों के लिए समस्याएं पैदा करेगा। वे बसों, ट्रेनों या पैदल यात्रा कर सकते हैं। वे ट्रैक्टरों पर आते हैं, हम उन्हें अनुमति नहीं देंगे। धारा 144 भी लगा दी गई है
#WATCH | Haryana: On farmers Delhi chalo protest, IG, Ambala Range Sibash Kabiraj says "We welcome the farmers coming from Punjab but if they travel on tractors it will create problems for the people. They can travel on buses, trains or on foot. If they come on tractors, we will… pic.twitter.com/wiTIwmBV6o
— ANI (@ANI) February 13, 2024
पंजाब कांग्रेस ने किसानों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Farmer Protest Live Update: जैसे ही किसानों का दिल्ली चलो विरोध मार्च चल रहा है, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि हमने किसानों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है। मदद के लिए इस 82838 35469 नंबर पर कॉल किया जा सकता है
Farmrers Protest Latest: केंद्र को किसानों के साथ करनी चहिए चर्चा
किसानों के मार्च पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि जहां तक किसानों की मांगों का सवाल है, केंद्र सरकार को तुरंत किसानों के साथ चर्चा करनी चाहिए और जो वे कह रहे हैं उस पर सहमत होना चाहिए।
#WATCH | On farmers march, former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda says "As far as demands of the farmers are concerned, the central Govt should immediately have discussions with the farmers and agree to what they are saying..." pic.twitter.com/5mueuR0azC
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों की मांग बैठ है: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
किसानों के मार्च पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि सरकार को किसानों के साथ हुए समझौते का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की एमएसपी की मांग वैध है।
#WATCH | Bahadurgarh, Haryana: On farmers march, Congress MP Deepender Hooda says, "The govt should abide by the agreement it had with the farmers. The MSP demand of the farmers is valid..." pic.twitter.com/dOtKbr9QTr
— ANI (@ANI) February 13, 2024
ड्रोन के जरिए दागे जा रहे हैं आंसू गैस के गोले
Farmers Protest: हरियाणा पंजाब सीमा पर शंभू के पास किसानों की भीड़ बढ़ाती जा रही है। हरियाणा पुलिस ड्रोन के मध्यम से किसानों पर निगरानी और संख्या का आंकलन कर रही है। बीच-बीच में आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। किसानों पर आंसू गैस के जरिए गोले दागे गए हैं। चारों और धुंआ-धुंआ छाया हुआ है। आंदोलनकारियों ने पथराव भी किया, जिसके बाद जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे।
#WATCH | Police use tear gas drones at the Haryana-Punjab Shambhu border to disperse protesting farmers. pic.twitter.com/LcyGpDuFbv
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसान आंदोलन में कांग्रेस भी कूदी, देगी कानूनी सहायता
चंडीगढ़। किसान संगठनों के दिल्ली कूच करने और किसान आंदोलन में कांग्रेस पार्टी भी कूद पड़ी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा किसानों को दिल्ली जाने की सलाह के बाद अब प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह ने किसानों को कानूनी सहायता देने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है।
Farmer Protest in Ambala: अंबाला के शंभु बार्डर पर पंजाब की तरफ जुटे किसान, छोड़े आंसू गैस के गोले
Farmers Protest in Haryana: हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच चुके हैं। उन्हें बार्डर से दूर करने के लिए ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। पुलिस ड्रोन के जरिए किसानों की निगरानी करते हुए उन्हें पीछे करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे।
छह महीनों का राशन लेकर पहुंच रहे किसान
Farmers Protest Live: किसानों में दिल्ली कूच को लेकर भारी उत्साह दिख रहा है। छह महीनों का राशन ट्रैक्टर ट्रालियों में लेकर पहुंच रहे हैं।
शंभू बॉर्डर पर हजारों किसान और फोर्स आमने-सामने
Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रोटेस्ट जारी है। इस क्रम में किसान और जवान आमने-सामने हैं। पुलिस पर पथराव किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कई बार आंसू गैस के गोले छोड़े। आंसू गैस के गोलों के कारण किसान एक बार पीछे हटे, लेकिन धुंआ कम होते ही किसान तुंरत सामने आ गए। मौके पर हजारों किसान, फतेहगढ़ साहिब से पांच हजार से अधिक ट्रैक्टर अभी रास्ते में हैं।
शंभू बॉर्डर पर छोड़ गए आंसू गैस के गोले
अम्बाला-पंजाब पर मौजूद शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। पूरा इलाका सफेद चादर में लिपट चुका है।
Punjab Delhi Flight Fare: पंजाब-दिल्ली के लिए हवाई टिकटों में आया उछाल
Punjab Delhi Flight Fare: आज से किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर हैं। इसी कारण से हरियाणा सरकार की ओर से शंभू बॉर्डर को सील कर दिया गया है। अब इसका असर हवाई टिकटों पर भी पड़ रहा है। किसान आंदोलन के चलते पंजाब से दिल्ली जाने वाली फ्लाइटों की कीमत तीस हजार तक पहुंच चुकी है। कल तक यह कीमत तीन से 3500 रुपए थी।
Farmers Protest Live: बहादुरगढ़ में भी पुलिस बल तैनात
Farmers Protest Live: किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उपाय के रूप में हरियाणा के बहादुरगढ़ में कंक्रीट स्लैब, कंटीले तार लगाए गए हैं और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Chalo Delhi: शंभू बॉर्डर पर भारी तादाद में जुड़ रहे किसान
Farmers Protest: किसानों ने अंबाला राजमार्ग पर पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा की ओर दिल्ली चलो मार्च जारी रखा है। सड़कों पर किसानों का बड़ा हुजूम देखा जा सकता है।
#WATCH | Farmers continue Delhi Chalo march on Ambala highway, onward to Punjab-Haryana Shambhu border pic.twitter.com/PPYFTJYyNS
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Kisan Protest: दिल्ली-यूपी अप्सरा बॉर्डर पर भी रही तैनाती
Kisan Protest: प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के उपाय के रूप में दिल्ली पुलिस के जवानों को दिल्ली-यूपी अप्सरा सीमा पर तैनात किया गया है।
शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं
Delhi Chalo March: अपनी विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।
#WATCH | Protesting farmers in large numbers at Punjab-Haryana Shambu border to move towards Delhi to press for their various demands pic.twitter.com/V0DKAfaUgV
— ANI (@ANI) February 13, 2024
पंजाब के फतेहगढ़ इंटरनेट बंद
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में वाई-फाई और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है
Farmers Protest in Delhi: एनसीआर में जाम से जूझ रहे लोग
Farmers Protest in Delhi: किसानों का दिल्ली कोच को लेकर दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर और कापसहेड़ा बॉर्डर, बिजवासन बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स पर वाहनों की जांच की दौरान शहर की सड़के जाम हो गई जिसके चलते गुरुग्राम फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी टोल पर इस तरह लंबा जाम नजर आया।
पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो कैरिज-वे पर भारी पुलिस बन तैनात
Farmers Delhi Chalo March: पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो कैरिज-वे पर भारी पुलिस उपस्थिति और बैरिकेडिंग की गई है क्योंकि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के किसानों ने अपना दिल्ली चलो विरोध मार्च शुरू कर दिया है।
Farmers Protest News: संघर्ष समिति सरकार के साथ टकराव से बचने की कर रहे कोशिश
Farmers Protest News: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति का कहना है कि पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति सरकार के साथ टकराव से बचने के लिए समाधान खोजने की पूरी कोशिश की
Farmers Protest: ड्रोन से रखी जा रही निगरानी
Farmer Protest: एडीसीपी अनिल कुमार यादव का कहना है कि ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है...ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग हो रही है। बाकी हिस्सों में ट्रैफिक सामान्य है..."
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: ADCP, Anil Kumar Yadav says, "...A Traffic plan has been prepared...Drones are also being used. Checking is happening at the Delhi border. Traffic in other parts is normal..." pic.twitter.com/jVYyOcTjZH
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmers News: शंभू बॉर्डर पर छह लोग हिरासत में
Farmers Protest: अंबाला: शंभू बॉर्डर पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली कूच को लेकर बयानबाजी की वजह से पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं, मोहना धरना स्थल से किसान दिल्ली कूच की तैयारी में। करीब 40 ट्रैक्टर तैयार किए। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का मोहना से कट देने की मांग को लेकर पिछले कई महीनो से धरने पर बैठे हुए हैं किसान और ग्रामीण।
Farmers Protest News: किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं
Farmers Protest News: न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाले कानून की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए अंबाला के पास शंभू सीमा पर भारी पुलिस उपस्थिति है।
#WATCH | Heavy police presence at Shambhu border near Ambala as farmers move towards Delhi for their protest demanding law guaranteeing Minimum Support Price pic.twitter.com/mKtryautdQ
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmers Protest: फतेहगढ़ साहिब में इंटरनेट सेवाएं ठप
Farmers Protest: किसानों को प्रदर्शन को देखते हुए फतेहगढ़ साहिब में इंटरनेट सेवा बंद हो गई। है।
Farmers Protest Live: शंभू बॉर्डर पर पहुंच रहे किसान
Farmers Protest Live: किसानों ने शंभू बॉर्डर से अपना दिल्ली चलो मार्च शुरू कर दिया है। भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Farmers begin their Delhi Chalo march from Shambhu Border. pic.twitter.com/tKEF6iEHkZ
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmers Protest Update: नुकीले सरिए करेंगे किसानों की राह कठिन
Farmers Protest Update: शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों को रोकने के लिए सड़क पर लगाए गए तीखे सरिए लगाए गए हैं। वहीं नुकीले तारों से भी किसानों को रोकने के लिए प्रयास जारी हैं।
Farmers Protest News: पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है
Farmers Protest News: केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रहेगा. किसानों के दिल्ली चलो विरोध के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षा तैनात की गई है। पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।
'यह बहुद दुर्भाग्यपूर्ण है...' किसानों को दिल्ली में आने से रोकने को लेकर बोले कांग्रस नेता जयराम
Farmers March Update: कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि राहुल गांधी अंबिकापुर में किसान संघों के साथ बैठक कर रहे हैं और आज पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान दिल्ली की ओर मार्च करेंगे, जबकि पीएम मोदी की सरकार उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रही है।" राजधानी...यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है..."
Farmers Protest Latest Update: हम कांग्रेस को बीजेपी जितना ही जिम्मेदार मानते हैं
Farmers Protest Latest Update: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है, "...कांग्रेस पार्टी हमारा समर्थन नहीं करती है, हम कांग्रेस को भी उतना ही जिम्मेदार मानते हैं जितना बीजेपी को। ये कानून कांग्रेस ही लेकर आई है...हम इसमें नहीं हैं।" किसी का पक्ष हो, हम किसानों की आवाज उठाते हैं...
#WATCH: Fatehgarh Sahib: Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee General Secretary Sarwan Singh Pandher says "...Congress party does not support us, we consider Congress equally responsible as much as the BJP. These laws were brought by Congress itself...We are not in favour of… pic.twitter.com/N0SBK4mXBI
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmers Delhi Protest: बैरिकेड्स और वज्र वाहन से पहरा
Farmers Delhi Protest: किसानों द्वारा आज राष्ट्रीय राजधानी की ओर घोषित मार्च के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा के बीच वज्र वाहन और बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
Farmers Protest Update: गाजीपुर में लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित
Farmers Delhi March: किसानों के दिल्ली चलो मार्च से पहले आज गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।
#WATCH | Delhi: Heavy traffic snarl witnessed at Ghazipur border ahead of farmers Delhi Chalo march today. pic.twitter.com/E22ln3IsY1
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Chalo Delhi March: सीजेआई से की कार्रवाई करने की मांग
Chalo Delhi March: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों पर उपद्रव पैदा करने और नागरिकों के दैनिक जीवन को परेशान करने का आरोप लगाते हुए स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने सीजेआई से अदालतों को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया कि अदालतों के समक्ष वकीलों की गैर-मौजूदगी के कारण कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।
Farmers Protest: हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते
Farmers Protest: फतेहगढ़ साहिब, पंजाब: किसान नेता लखविंदर सिंह का कहना है, ...लोग तैयार हैं और बैठक भी हो रही है...हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते...जैसे ही हमें निर्देश मिलेगा बैठक के बाद हम आगे बढ़ेंगे।”
#WATCH | Fatehgarh Sahib, Punjab: Farmer leader Lakhwinder Singh says, "...The people are ready and the meeting is also happening...We dont wish to cause inconvenience to the common man...As soon as we get the direction after the meeting, we will march forward." pic.twitter.com/RNp8EqSqRQ
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmers Protest: फतेहगढ़ साहिब में किसान यूनियनों के साथ हुई बैठख
Farmers Protest in Delhi: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने फतेहगढ़ साहिब में किसान यूनियनों के साथ बैठक की।
#WATCH | Punjab: Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee General Secretary Sarwan Singh Pandher holds a meeting with farmer unions in Fatehgarh Sahib. pic.twitter.com/ybwnEV8aLl
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmers March: सीमाओं पर चौकसी
Delhi Borders: दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर पुलिस जवान हाई अलर्ट पर है।
#WATCH | Security heightened at Delhi borders in view of the march declared by farmers towards the national capital today
— ANI (@ANI) February 13, 2024
(Drone visuals from Singhu border) pic.twitter.com/FD5IaQRRMh
Farmers Protest: कल मंत्रियों के साथ पांच घंटे चली थी बैठक
Delhi Chalo: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है, कल मंत्रियों के साथ करीब पांच घंटे तक बैठक चली। हमने उनके सामने एक एजेंडा रखा। केंद्र सरकार उस पर सहमति नहीं बना पाई है। सरकार हमसे आंदोलन रोकने के लिए समय मांग रही है। लेकिन उन्होंने हमसे दो साल पहले भी समय मांगा था, जब किसानों का आंदोलन खत्म हुआ था। हमने सोचा कि अब समय देना उचित नहीं है।
#WATCH | Fatehgarh Sahib, Punjab: Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee General Secretary Sarwan Singh Pandher says, "The meeting with the ministers went on for around 5 hours yesterday. We presented an agenda in front of them. The central government has not been able to make… pic.twitter.com/B7SZTLTN6R
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmer Protests: दिल्ली की ओर बढ़ना हमारी मजबूरी
Farmer Protest in Delhi: किसानों के मार्च को देखते हुए अंबाला फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र और सिरसा में लोही की कीलों और कंटीले तारों से घेराबंदी कर दी गई है। वहीं दिल्ली चलो मार्च को लेकर किसानों का कहना है कि दिल्ली की ओर बढ़ना हमारी मजबूरी है।
Farmers Protest LIVE: 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले शंभू बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी
Farmers Delhi Protest: किसानों के दिल्ली चलो मार्च से पहले दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है। किसान सुबह तकरीबन दस बजे दिल्ली कूच करेंगे।
VIDEO | Security tightened at Delhis Shambhu border ahead of farmers Delhi Chalo march. pic.twitter.com/8Uxb8Gp2tw
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2024
शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी
Farmers Protest Update: किसानों द्वारा आज दिल्ली की ओर घोषित मार्च को देखते हुए शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH | Ambala, Haryana: Security heightened at the Shambhu border in view of the march declared by farmers towards Delhi today. pic.twitter.com/AwRAHprtgC
— ANI (@ANI) February 13, 2024
दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
Farmers Protest: दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के प्रत्याशित विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक बाधित होने की संभावना है। कमर्शियल वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन कल से लागू कर दिए गए हैं। दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार कहा गया कि समय पर आगमन सुनिश्चित करने के लिए हम यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग करने की सलाह देते हैं।
Chalo Delhi March: वार्ता विफल: आज सुबह दस बजे किसान करेंगे दिल्ली कूच
Farmers Meetings With Center Ministers: केंद्रीय मंत्रियों के बीच सोमवार को चंडीगढ़ में देर शाम चली बैठक बेनतीजा रही। किसान संगठनों और सरकार के बीच जब सहमति नहीं बनी तो बैठक तो देर रात करीब 11:30 बजे बैठक से बाहर आकर किसान नेताओं ने मंगलवार को सुबह दस बजे दिल्ली कूच का एलान कर दिया।
शंभु बॉर्डर पर हलचल शुरू, पुलिस कर रही गश्त
शंभु बॉर्डर पर हलचल शुरू हो चुकी है। पंजाब पुलिस ने अपनी गाड़ियों में बेरिकेडिंग तक गश्त शुरू की।
किसी भी तरह से किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जाएगा
विशेष आयुक्त कानून-व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि दिल्ली में घुसने के सैकड़ों रास्ते हैं, अगर कोई मेट्रो, ट्रेन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व अन्य तरीके से घुसने में कामयाब हो भी जाएगा तब उसकी पहचान होते ही तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा।
सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवान हथियारों से लैस
अंबाला रोड पर पंजाब का बॉर्डर क्रॉस करते ही हरियाणा में सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवान हथियारों से लैस होकर डटे हुए है। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की तरफ से साथ लायर की बैरिकेडिंग की हुई है। हालांकि लोकल रेजिडेंट्स हालात देखने के लिए बैरिकेडिंग के नजदीक आ रहे थे , लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें बैरिकेडिंग के नजदीक भी नहीं आने दिया जा रहा।
डबवाली बॉर्डर पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस ने डबवाली बॉर्डर पर सिक्स लेयर पत्थर लगाए गए हैं। इसके बीच कीलें भी लगाई गई है। जबकि इससे पहले बैरिकेडिंग करके उसके ऊपर कंटीली तारे लगाई गई हैं। पत्थरों के बाद पेरो को मिट्टी से भरकर सड़क पर आड़े तिरसे खड़े किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्रियों ने की किसानों से बातचीत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा किसान नेताओं से बातचीत करने वाली टीम में शामिल थे। पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद रहे। सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक बैठकों और शहर में प्रवेश करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों पर एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा पुख्ता
किसानों के आज राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करने की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH | Delhi: Security heightened at Delhi borders in view of the march declared by farmers towards the National Capital today
— ANI (@ANI) February 12, 2024
(Visuals from Ghazipur Border) pic.twitter.com/OMNwabLnSI
डबवाली बॉर्डर किया जा रहा सील
डबवाली बॉर्डर पर कोई किसान नहीं आया है, लेकिन इसके बावजूद भी रास्ते को वेल्डिंग से सील किया जा रहा है।
रात 11 बजे शंभू बॉर्डर के हालात
राजपुरा अंबाला रोड पर पंजाब का बॉर्डर क्रॉस करते ही हरियाणा में सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवान हथियारों से लैस होकर डटे हुए है। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की तरफ से साथ लेयर की बैरिकेडिंग की हुई है।
हालांकि लोकल रेजिडेंट्स हालात देखने के लिए बैरिकेडिंग के नजदीक आ रहे थे , लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें बैरिकेडिंग के नजदीक भी नहीं आने दिया जा रहा।
किसानों और मंत्रियों के बीच दूसरा दौर शुरू
किसानों और मंत्रियों के बीच बातचीत का दूसरा दौर फिर से शुरू हो गया है। किसान कुछ देर के लिए बाहर आए थे लेकिन एक बार फिर से कुछ देर बाद करके अंदर चले गए हैं। भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने बताया कि बातचीत अभी सिरे नहीं चढ़ पाई है।
एमएसपी और किसानों की कर्ज माफी दोनों मुद्दे अटके हुए हैं किसानों के बाहर आने के वक्त सभी मंत्री अंदर थे बाहर आकर किसानों की आपस में क्या बात हुई इसका विवरण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि दूसरे दौर की बातचीत एक बार फिर से शुरू हो गई है।
MSP गारंटी और कर्जा मुक्ति पर फंसा पेंच
किसान नेता रंजीत सिंह राजू ने मीटिंग के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। सभी बिन्दुओं पर चर्चा हो रही है लेकिन अब तक बात नहीं बन पा रही है। असली पेंच MSP की गारंटी और किसानों के कर्जा मुक्ति पर अड़ा हुआ है। मीटिंग अभी भी जारी है।
शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स बढ़ा रहे लोगों की मुसीबत
किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इसके चलते बैरिकेड्स के पास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को खाने की समस्या हो रही है, जबकि किसी को घर जाने के लिए 17 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ रही है।
अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची मीटिंग
किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच में चल रही बातचीत 9:30 बजे तक भी किसी सिरे पर नहीं लग सकी है। मीटिंग में बैठे सूत्रों का कहना है कि बात न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाले कानून को लेकर अटकी हुई है। किसान संगठन इससे कम पर नहीं मान रहे हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर एक कमेटी बनाकर इसे हल करने के प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्रियों की ओर से दिए गए हैं लेकिन किसान संगठन इस पर राजी नहीं है।
फतेहगढ़ साहिब हाईवे पर रात में रुके किसान
दिल्ली चलो विरोध मार्च में किसान भाग ले रहे हैं। फतेहगढ़ साहिब हाईवे पर रात में रुके। मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात है।
किसानों के खिलाफ रचा गया षड्यंत्र: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपने आप को किसानों की हितैषी बोलने वाली सरकार ने सड़कों पर कीलें ठोक रखी हैं। इस सरकार ने किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचा है।
शंभू बॉर्डर पर खाने का प्रबंध, लगाए गए बैरिकेड्स
राजपुरा के शंभू बॉर्डर पर रात तक यहां आसपास के गांव निवासी मौजूद हैं। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा की पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान हरियाणा पुलिस की तरफ से बैरिकेड्स के नजदीक भी इलाका निवासियों को रुकने नहीं दिया जा रहा।
मौके पर मौजूद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए शंभू बॉर्डर के नजदीक स्थित गांव लोह सिंबली के गुरुद्वारा साहब से खास तौर पर खाने का प्रबंध किया गया है। हालांकि रविवार को लंगर या अन्य कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन सोमवार रात से नजदीकी गांव निवासियों की तरफ से बैरिकेड्स के नजदीक लंगर पहुंचाना शुरू कर दिया गया है।
चंडीगढ़ में चल रही किसान और मंत्रियों के बीच बैठक
बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा पहुंचे। पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौके पर मौजूद हैं। किसानों के साथ चंडीगढ़ में बैठक चल रही है।
राशन एकत्रित कर तैयार हुईं ट्रॉलियां
पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान आंदोलन की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके लिए राशन एकत्रित करके ट्रॉलियां तैयार की जा रही है। अगर सरकार और किसानों के बीच 12 फरवरी की बातचीत नाकाम रहती है तो किसान बड़ी तादाद में दिल्ली कूच कर सकते हैं।
झज्जर में भी धारा 144 लागू
झज्जर पुलिस ने दिल्ली जाने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके चलते रोहतक-झज्जर से दिल्ली जाने के लिए वाया फरुखनगर ,गुरुग्राम होकर जाना पड़ेगा। साथ ही टिकरी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो सकती है।
Farmers Protest in delhi: 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान
Farmers Protest in delhi: किसानों के इस बार के आंदोलन में हर संगठन का समर्थन नहीं है। ऑल इंडिया किसान सभा इस आंदोलन में शामिल नहीं है। ये संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्नान करेंगे।
Farmers Delhi Chalo protest: MSP का झूठा वादा किसानों के साथ किया गया: कांग्रेस
Farmers Delhi Chalo protest: किसान आंदोलन पर जमकर राजनीति हो रही है। वहीं, कांग्रेस किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अपने आपको किसानों का हितैषी बताने वाली सरकार ने सड़कों पर किले ठोक दी है, सीमेंट की दीवारें लगवा दी हैं। MSP का झूठा वादा किसानों के साथ किया गया।
Farmers Update: किसानों को रोकने के लिए कंटीले तार लगाना सही नहीं- CM भगवंत मान
Kisan Andolan live: किसानों के दिल्ली कूच पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा सरकार पंजाब के किसानों को रोकने के लिए कंटीले तार लगा रही है। कहीं ऐसा न हो कि पंजाब और भारत के बीच दरार पैदा हो जाए और कंटीले तार की नौबत आए। यह देशहित में नहीं होगा। किसानों का मसला बातचीत से भी हल किया जा सकता है। केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।
Kisan Andolan News LIVE: दिल्ली में रैली या जूलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध
Kisan Andolan News LIVE: दिल्ली में किसानों के कूच से पहले धारा-144 लागू कर दी गई है। इसी के चलते संजय अरोड़ा ने आदेश दिए हैं कि राजधानी में किसी भी रैली या जुलूस निकालने और सड़कों एवं मार्गों को अवरुद्ध करने पर रोक है। किसानों की ट्रैक्टर रैलियों पर भी प्रतिबंध है।
Farmers Protest LIVE: सिरहौल बॉर्डर को सील करने की तैयारी में पुलिस, लगाए लोहे के बेरीकेड्स
Haryana Farmers Protest Live: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर गुरुग्राम पुलिस सतर्क है। गुरुग्राम के सिरहौल बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैयारी शुरू हो गई है। जगह जगह बैरिकेड्स लगाए जा रहे है और दूसरी तरफ क्रेन की सहायता से सीमेंट के लगे बेरीकेड्स को हटाकर लोहे के बेरीकेड्स लगाए जा रहे हैं।
केंद्र से बात करने को तैयार फिर भी हिरासत में ले रही पुलिस, किसान नेता जगजीत दल्लेवाल ने लगाया आरोप
Haryana-Punjab Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली चलो मार्च का समर्थन करने के लिए कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आ रहे कई किसानों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि एकतरफ केंद्र हमसे बात करने के लिए तैयार है तो वहीं, दूसरी ओर हमारे किसान नेताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है। उन्होंने किसानों की रिहाई की मांग की है।
Farmers Protest Live: किसानों के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने कह दी ये बात
Farmers Protest Live Updates: किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों के लिए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें जो करना पड़ेगा, वह हम करेंगें। बातचीत से बडे़-बड़े मसले हल हो जाते हैं और यह मसला भी हल हो जाएगा।
Farmers Protest Live: चंडीगढ़ में शाम पांच बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे केंद्रीय मंत्री
Delhi Farmers Protest Live Updates: किसानों के दिल्ली कूच से पहले तीन केंद्रीय मंत्री किसान नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय शाम 5 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में बैठक करेंगे। ऐसी उम्मीदें है कि बैठक में समाधान निकलता है तो किसानों का दिल्ली कूच रुक सकता है।
Farmers Protest LIVE: CM मनोहर ने किसानों के लिए कह दी ये बात
Farmers Protest LIVE Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते दिन किसानों के लिए कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक रहा है। वह ट्रेन, बसों से जा सकते हैं लेकिन उन्हें ट्रैक्टरों में जाना है, हथियारों के साथ जाना है। ऐसा करना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। सीएम ने कहा कि अगर किसान ट्रैक्टर लेकर जाएंगे और हथियार आगे बांधकर जाएंगे तो कोई भी इन्हें जाने की इजाजत नहीं देगा।
Haryana-Delhi farmers protest: क्यों फिर आंदोलन पर उतरे किसान?
किसान कई मांगों के लिए विरोध (Why Farmers Protesting again) पर उतरे हैं। उनकी सबसे पहली मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानून बनना है। साथ ही किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग (Farmers Demand) भी कर रहे हैं और आंदोलन में शामिल किसान कृषि ऋण माफ करने की मांग की गई है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग भी शामिल है।
Farmers Protest LIVE: किसान आंदोलन के चलते ये बॉर्डर सील
Farmers Protest News Live Updates: राजधानी दिल्ली में किसानों के आने से पहले ले सिंघु बॉर्डर को सील कर दिया गया है। गाजीपुर टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर भी पुलिस तैनात की गई है। कटीले तार लगाकार रास्ता रोकने की तैयारी की गई है। सीसीटीवी और लाउडस्पीकर भी लगाए जा रहे हैं।
किसानों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय मंत्री, मीटिंग में शामिल नहीं होंगे CM मान
Delhi Farmers Protest Live Updates: किसान संगठनों के साथ आज तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल नहीं होंगे। वह आज राम मंदिर के दर्शनों के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ अयोध्या गए हैं ।
Kisan Andolan News LIVE: किसान आंदोलन से लोगों को दिक्कत
Kisan Andolan News LIVE: हरियाणा से दिल्ली जाने वाले लोगों को हरियाणा के कस्बा बरवाला और यमुनानगर से जाना होगा। चंडीगढ़ के लोग पंचकूला के रास्ते हरियाणा जाएंगे। रूट डायवर्ट से चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे पर डेराबस्सी के पास जाम लग गया है।
Farmers Protest LIVE Update: दिल्ली में धारा-144 लागू, किसान आंदोलन के चलते लिया फैसला
Section 144 Imposed in Delhi: किसान आंदोलन के चलते पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने यह जानकारी दी है।
Farmers Protest: हरियाणा के कई जिलों में इंटरेनट बंद
Farmers Protest LIVE : अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में तीन दिन तक रविवार सुबह छह बजे से इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला हुआ है। सीमाओं पर आठ लेयर की दीवारें खड़ी की गई हैं। पंजाब के सीमावर्ती सभी रास्तों पर पुलिस व केंद्रीय बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
किसान आंदोलन से सिंघू बॉर्डर पर थमी वाहनों की रफ्तार
Farmers Protest Update: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आने से पहले पुलिस ने नाके लगा दिए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसी के चलते सिंघू बॉर्डर पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं। वाहनों की गति तम गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने ग्रामीण भारत बंद रखने का किया आह्वान
Farmers Protest Live Update: संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को एक दिन का ग्रामीण भारत बंद करने का आह्वान किया है।
Delhi Chalo March: दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, सिंधु बॉर्डर सहित उत्तर पूर्वी जिले में धारा-144 लागू
किसानों के दिल्ली-चलो मार्च को लेकर राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सिंधु बॉर्डर सहित उत्तर पूर्वी जिले में धारा-144 लागू (Section-144 in Delhi) की गई है। किसी तरह की भीड़ जुटाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। वहीं, चंडीगढ़ और हरियाणा के कई जिलों में धारा-144 लागू है।
Delhi Traffic Advisory: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: किसान आंदोलन (Farmers Protest) के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सभी मुख्य बॉर्डरों के लिए यह ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें भारी वाहनों के दिल्ली में आवागमन पर रोक लगाई गई है। हल्के वाहनों के लिए मुख्य बॉर्डरों की बजाय आसपास के स्थानीय बॉर्डरों का प्रयोग दिल्ली में आवागमन के लिए प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
कैथल में 15 पुलिस नाकों पर है नजर, कंटेनर रख बंद किए रास्ते
Farmers protest to Delhi: सुरक्षा बल की पांच टुकड़ी गुहला-चीका में पंजाब से आने वाले किसानों को आगे नहीं जाने के लिए तैनात की गई। कैथल को पंजाब से जोड़ने वाले सभी मुख्य मार्ग बंद कर दिए हैं। रास्तों पर पत्थरों के बड़े-बड़े बेरिकेड और लोहे के कंटेनर लगा दिए हैं।
शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हुआ किसानों का जत्था
Farmer Protest latest news: फिरोजपुर से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के 100 किसानों का जत्था शंभू बार्डर के लिए रवाना हुआ है, किसानों ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Farmers Protest: दिल्ली मार्च से पहले केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे किसान नेता
Farmers protest news: दिल्ली आने से पहले चंडीगढ़ में तीन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ किसान संगठन बैठक करेंगे। यह बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (मगसीपा) में होनी है
Chalo Delhi Farmers March: दिल्ली कूच करने से पहले फतेहगढ़ साहिब में इकठ्ठा होंगे किसान
Farmers Protest Live Updates : दिल्ली कूच करने से पहले आज पंजाब के किसान फतेहगढ़ साहिब में इकठ्ठा होंगे और कल के लिए मजबूत रणनीतियां तैयार करेंगे।
कंटीले तार और सीमेंट के बैरिकेड लगाकर बॉर्डर सील, किसानों के दिल्ली कूच से पहले कड़ा पहरा
Farmers Protest: किसानों के दिल्ली चलो मार्च से पहले, हरियाणा और दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंक्रीट ब्लॉक, कंटीले तार और सीमेंट के बैरिकेड के लगाकर बॉर्डर को सील किया गया है।
Farmers Protest LIVE: चलो दिल्ली से पहले पंजाब के किसानों ने गोल्डन टेंपल पर की अरदास
दिल्ली जाने से पहले पंजाब के किसान और जवान भलाई यूनियन पंजाब के सदस्यों ने श्री हरिमंदिर साहिब स्थित श्री अकालतख्त साहिब में माथा टेका और अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए अरदास भी की।