Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ से दो बार MP रहीं किरण खेर का कटा टिकट, भाजपा ने इस नए उम्मीदवार पर खेला दांव

Chandigarh Lok Sabha Seat भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में चंडीगढ़ (BJP Candidate from Chandigarh) से उम्मीदवार के नाम की घोषणा हुई है। चंडीगढ़ से दो बार सांसद रहीं किरण खेर का टिकट कट गया है। उनकी बजाय भाजपा ने संजय टंडन (Sanjay Tandon) को रण में उतारा है।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 10 Apr 2024 02:19 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ से दो बार MP रहीं किरण खेर का कटा टिकट,
बलवान करिवाल, चंडीगढ़। Chandigarh Lok Sabha Election 2024: लंबे इंतजार के बाद ही सही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है भाजपा ने लोकल वरिष्ठ नेता संजय टंडन को टिकट दी है बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय हाई कमान में उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें चंडीगढ़ को भी शामिल करते हुए संजय टंडन पर भरोसा जताया गया।

चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर सहित कई नेता प्रत्याशी बनने के लिए दावेदारी कर रहे थे। भाजपा ने दो बार की सांसद किरण खेर का टिकट काटते हुए संजय टंडन को इस बार मौका दिया है खेर के अलावा टिकट के लिए पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद पूर्व मेयर अनूप गुप्ता और संदीप संधू भी दौड़ में शामिल थी।

लोकल की हो रही थी मांग

लोकसभा लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद से ही चंडीगढ़ में इस बार लोकल को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग हो रही थी विपक्ष सांसद किरण खेर पर इसीलिए लगातार हमलावर था कि वह शहर में कम रही। इसके बाद से शहर वासी भी लगातार यह मांग कर रहे थे कि चंडीगढ़ में अब जो भी सांसद बने वह लोकल हो भाजपा भी इसको लेकर लोगों से लगातार सर्वे करवा रही थी और उनकी राय जान रही थी इन सभी बातों को देखते हुए संजय टंडन को मौका दिया गया।

पूर्व अध्यक्ष है संजय टंडन

संजय टंडन चंडीगढ़ की राजनीति के वरिष्ठ नेता है वह लंबे समय तक चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे इसके अलावा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी की भूमिका भी निभा रहे हैं। इसके अलावा उनका लोगों से पर्सनल कनेक्ट भी उनको प्रत्याशी बनाने में काफी सहयोगी रहा संजय टंडन स्वर्गीय बलराम जी दास टंडन के पुत्र हैं बलराम जी दास टंडन पूर्व मंत्री पूर्व राज्यपाल और जैन संघ के संस्थापक सदस्यों में से रहे हैं।

तीन चुनाव से कर रहे थे मांग

संजय टंडन संजय टंडन चंडीगढ़ में प्रत्याशी बनने के लिए पिछले दो चुनाव से टिकट मांग रहे थे इससे पहले के चुनाव में भी उनके नाम की चर्चा थी 2014 के चुनाव में संजय टंडन के साथ पूर्व सांसद सतपाल जैन भी प्रतिद्वंद्वी थे टकराव को देखते हुए ही अभिनेत्री किरण खेर को मौका मिला था इसके बाद 2019 के चुनाव में भी संजय टंडन टिकट के दावेदार थे लेकिन सांसद किरण खेर को दोबारा टिकट मिला।

भरोसे पर खरा उतरकर दिखाऊंगा

टिकट मिलने के बाद संजय टंडन ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन पर जो भरोसा जताया है उसे पर वह खडा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इस भरोसा जताने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करते हैं भाजपा हमेशा ही चुनावी मोड में रहती है उन्होंने पहले से चुनाव की सभी तैयारियां कर रखी हैं चंडीगढ़ में सभी मिलकर कांग्रेस और आप के बेमेल गठबंधन को बड़े अंतर से हराएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।