Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के विधायक को तोड़ना बना AAP के गले की फांस, पार्टी में आते ही चब्‍बेवाल हुए दागी

Punjab Lok Sabha Election 2024 पंजाब में कांग्रेस के विधायक को तोड़ना आप के गले की फांस बन गया है। विपक्ष ने भी इस मुद्दे को तेजी से उठाया है। जिसके बाद आप भी सोच में पड़ गई है कि विरोध को दरकिनार करके अगर डॉ. चब्बेवाल को होशियारपुर से टिकट दी तो कहीं भ्रष्टाचार का मुद्दा पार्टी को नुकसान न पहुंचा दे।

By Inderpreet Singh Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 21 Mar 2024 09:16 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस के विधायक को तोड़ना बना AAP के गले की फांस (फाइल फोटो)
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। Lok Sabha Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए कांग्रेस के विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल को तोड़ना गले की फांस बन गया है। आप चब्बेवाल को होशियारपुर से लोक सभा का चुनाव लड़वाना चाहती थी लेकिन पार्टी में आते ही डॉ. चब्बेवाल दागी हो गए है।

विपक्ष ने भी इस मुद्दे को तेजी से उठाया है। जिसके बाद आप भी सोच में पड़ गई है कि विरोध को दरकिनार करके अगर डॉ. चब्बेवाल को होशियारपुर से टिकट दी तो कहीं भ्रष्टाचार का मुद्दा पार्टी को नुकसान न पहुंचा दे। क्योंकि चब्बेवाल के पार्टी छोड़ने के बाद बैक-फुट पर आई कांग्रेस अब इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है।

होशियारपुर से चुनाव लड़ सकते हैं चब्‍बेवाल

बता दें कि मुख्यमंत्री व पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान ने 15 मार्च को चब्बेवाल से कांग्रेस के विधायक डॉ. राजकुमार को आप ज्वाइन करवाई थी। इस राजनीतिक घटनाक्रम ने कांग्रेस को बैक-फुट पर ला दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि आप होशियारपुर से चब्बेवाल को चुनाव मैदान में उतारेगी।

आप पहले ही 2023 में ऐसा प्रयोग कर चुकी थी जोकि सफल भी रहा था। आप ने जालंधर में लोक सभा के उप चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक को तोड़ कर प्रत्याशी बनाया था। जबकि बस्सी पठाना के पूर्व विधायक गुरप्रीत जीपी को तोड़ कर आप ने इस बार फतेहगढ़ साहिब से लोक सभा का उम्मीदवार बनाया लेकिन चब्बेवाल आप के गले की फांस बन गए है।

चब्बेवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की हुई थी सिफारिश

आप में शामिल होने के बात शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दस्तावेज पेश किए जिसमें होशियापुर के डिप्टी कमिश्नर ने जाली सरकारी दस्तावेज बनाने के मामले में डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की हुई थी।

यह भी पढ़ें: Punjab News: 'केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती BJP...', दिल्‍ली में सियासी घमासान के बीच बोले CM मान

चब्बेवाल ने 2022 के विधान सभा चुनाव से पहले 4601 लोगों को जाली पत्र जारी किए थे कि पंजाब निर्माण प्रोग्राम के तहत कच्ची छतों को रिपेयर करने के लिए उनके पैसे मंजूर हो गए है। जिसके तहत 15,000 से 35,000 रुपये मिलने थे। जिस मामले की जांच विजिलेंस कर रही थी।

आप के लिए गले की फांस बन गए हैं चब्बेवाल

आम आदमी पार्टी के सामने दिक्कत यह है कि बाजवा ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने की घोषणा कर दी है। वहीं उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की है। आप अगर चब्बेवाल को होशियारपुर से टिकट देती है तो निश्चित रूप से यह चुनावी मुद्दा बनेगा। जिसका असर दोआबा की दोनों रिजर्व सीट (जालधर और होशियारपुर) हो सकता है। जिससे आप की परेशानी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: काले धन को रोकने के लिए एक्‍शन में आयकर विभाग, 100 से ज्यादा अधिकारी फील्ड में तैनात

ऐसे में चब्बेवाल आप के लिए गले की फांस बन गए है। क्योंकि अगर वह टिकट देती है तो आप के दामन पर भी भ्रष्टाचार के छींटे पड़ेंगे और अगर टिकट नहीं देती है तो प्रत्याशी ढूंढने के लिए उसे नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करनी होगी। इस पूरी प्रकिया में चब्बेवाल की हालत ‘न खुदा मिले न विसाल-ए-सनम’ वाली हो गई है। टिकट भी अधर में है और आप में आने के साथ ही विधायक पद और कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।