Lok Sabha Election 2024: पटियाला से एनके शर्मा हो सकते हैं SAD प्रत्याशी, परनीत कौर और बलवीर सिंह से होगा मुकाबला
Punjab Lok Sabha Election 2024 शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसी क्रम में पार्टी पटियाला संसदीय सीट से नरेंद्र कुमार शर्मा (Nk Sharma) को चुनावी मैदान में उतारना चाहती हैं। बता दें कि नरेंद्र पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं और हलका डेरा बस्सी विधानसभा से विधायक भी रहे हैं।
इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल संसदीय चुनाव में एक बड़ा दांव खेलने जा रहा है। पार्टी ने अपने कोषाध्यक्ष एनके शर्मा को पटियाला से उतारने का निर्णय लिया है। मंगलवार को दूसरे दिन पार्टी की बैठक में पटियाला सहित राज्य की अन्य सीटों के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई।
एनके शर्मा जो डेरा बस्सी से पार्टी के विधायक भी रहे हैं, इनके नाम पर सभी की सहमति है कि उन्हें पटियाला संसदीय क्षेत्र से उतारा जाए। पटियाला संसदीय क्षेत्र में उनका हलका डेरा बस्सी भी आता है।
पटियाला का नाभा हिंदू बाहुल्य क्षेत्र
डेराबस्सी के अलावा पटियाला, नाभा आदि शहर हिंदू बाहुल्य है, जिनका फायदा अकाली दल उठाना चाहता है। एनके शर्मा जमीनी स्तर के नेता है और डेराबस्सी में लोगों के काम करने के लिए जाने जाते हैं। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोकसभा सीटों के जिलों के प्रधान, हलका इंचार्ज और एसजीपीसी के सदस्य भी शामिल हुए।श्री आनंदपुर साहिब से चीमा लड़ना चाहते थे चुनाव
पार्टी ने श्री आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नाम पर भी मुहर लगा दी है। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. दलजीत सिंह चीमा भी इस सीट से लड़ने के लिए इच्छुक थे, लेकिन चंदूमाजरा इस सीट पर सांसद रह चुके हैं, इसलिए उन्हें ही यहां से उम्मीदवार तय करने पर विचार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Chandigarh News: खनौरी बॉर्डर पर घायल हुए प्रीतपाल सिंह के मामले में जीरो FIR दर्ज, पंजाब सरकार ने कोर्ट से मांगा समय
इसके अलावा श्री खडूर साहिब से विरसा सिंह वल्टोहा के नाम पर भी सहमति बनी है। उनका अपना विधानसभा हलका खेमकरण भी श्री खडूर साहिब का हिस्सा है। वल्टोहा पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में माने जाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।