पंजाब में एक-दूसरे दलों के प्रत्याशियों का इंतजार, आखिर किस गुणा-गणित में फंसी SAD और कांग्रेस?
Lok Sabha Election 2024 पंजाब में एक जून को लोकसभा चुनाव होने हैं। लेकिन प्रदेश में पार्टियों ने सभी सीटों पर उम्मदीवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक एक भी सीट पर उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं। पार्टियां एक-दूसरे का इंतजार कर रही है कि कब दूसरी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारे और कब वे अपने प्रत्याशियों की घोषणा करे।
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर सस्पेंस बरकरार है। सभी पार्टियां एक-दूसरे के प्रत्याशियों के नाम घोषित होने का इंतजार कर रही हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने नौ और भाजपा ने छह प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और शिअद ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
कांग्रेस 15 अप्रैल को कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
कांग्रेस संभवत: 15 अप्रैल तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि यही कारण है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक दिन पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि 16 अप्रैल को पार्टी लुधियाना और जालंधर सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।
यह भी पढ़ें- Punjab News: AAP पर मंडराए काले बादल, शिअद ने CM मान और संजय सिंह के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग को दी शिकायत
भाजपा ‘मिस्टर कूल’ की तरह इस बात का इंतजार कर रही है कि कब कांग्रेस अपनी सूची जारी करे। कारण, फतेहगढ़ साहिब और खडूर साहिब ऐसी सीटें हैं, जहां भाजपा के पास उम्मीदवार नहीं है। बठिंडा में भी कमोवेश यही स्थिति थी, लेकिन शिअद नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू परमपाल कौर के भाजपा में आने से पार्टी की यह परेशानी दूर हो गई है।
बठिंडा से परमपाल होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार
परमपाल कौर का बठिंडा से चुनाव लड़ना तय है। कांग्रेस भी इस बात को अच्छी तरह से समझ रही है कि टिकट बंटवारे के बाद जिसका भी टिकट कटेगा, वह किसी दूसरी पार्टी में जाकर पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।यही कारण है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा, जिसको जाना है, चला जाए। कांग्रेस 15 तक पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
इसमें उन सीटों को स्थान दिया जाएगा, जहां किसी प्रकार की टूट-फूट की संभावना न हो, जिसमें लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, अमृतसर, होशियारपुर, फरीदकोट, गुरदासपुर आदि शामिल हैं। वहीं, भाजपा की नजर फतेहगढ़ साहिब और खडूर साहिब पर है।इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस अपने सिटिंग सांसदों का टिकट काटती है तो भाजपा के पास उन्हें लाने का मौका मिल जाएगा।आम तौर पर शिअद हमेशा ही चुनाव से कई महीने पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा करता आया, लेकिन पार्टी इस बार जल्दबाजी में कोई कदम उठाने के मूड में दिखाई नहीं दे रही।
यह भी पढ़ें- Punjab News: 'आप-कांग्रेस करवा रही प्रदर्शन...', किसानों संगठनों के विरोध पर भाजपा ने किया काउंटर अटैक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।