बड़े नामों से बदला फरीदकोट और पटियाला में चुनावी समीकरण, अब नई चाल चलने में जुटी AAP; रणनीति में करेगी बदलाव
लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। इसी क्रम में राजनीति में नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पंजाब की 13 सीटों को पाने की जद्दोजहद में राजनीतिज्ञ कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते। कांग्रेस की ओर से आप के पूर्व सांसद डॉ.धर्मवीर गांधी को उतारने की संभावना और फरीदकोट से भाजपा की तरफ से हंसराज हंस को उतारा तो आप नई रणनीति बनाने में जुट गई।
चंडीगढ़, इन्द्रप्रीत सिंह l Punjab Lok Sabha Election 2024: पटियाला से कांग्रेस की ओर से आप के पूर्व सांसद डॉ.धर्मवीर गांधी को उतारने की संभावना और फरीदकोट से भाजपा की तरफ से हंसराज हंस जैसा बड़ा चेहरा उतारने के बाद दोनों सीटों पर सियासी समीकरण बदल गए हैं। अब इसके तोड़ के लिए आम आदमी पार्टी भी अपनी रणनीति में बदलाव करेगी।
विधायक तैयार करें अपनी रणनीतियां
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को इन दोनों संसदीय सीटों के विधायकों और उम्मीदवारों के साथ बैठकें की और कहा कि विधायक अपनी-अपनी सीट के लिए क्या रणनीति तैयार कर रहे हैं, इसके बारे में उन्हें बताया जाए। बैठक में दिल्ली में आइएनडीआइए की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब में भी गठबंधन करने की बात करने से उपजी स्थिति पर भी चर्चा हुई।
एक विधायक ने भी गठबंधन पर मुख्यमंत्री से पूछा तो उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस की ओर से पटियाला सीट के लिए डॉ. धर्मवीर गांधी पार्टी में शामिल करने के बाद से आप का समीकरण बिगड़ गया है। डॉ.गांधी का पटियाला सीट पर बड़ा आधार है।
धर्मनिरपेक्ष वोटर AAP के साथ आ सकते हैं
वह आप के सांसद भी रह चुके हैं, इसलिए उनके पास आप का पुराना काडर भी है। पार्टी हालांकि इस बात से संतुष्ट है कि कांग्रेस अब यहां से विजय इन्द्र सिंगला को टिकट नहीं देगी, क्योंकि पटियाला की जिन सीटों पर हिंदू वर्ग ज्यादा है, वह अब उनसे छिटकेगा नहीं। विधायकों की दलील थी कि डॉ.गांधी वामपंथी विचारधारा के हैं और सनातनी वोट भाजपा के पाले में जाएगा, जबकि धर्म निरपेक्ष वोटर आप के साथ आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौच को कौन देगा चुनौती? मंडी संसदीय सीट के लिए कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति
कुछ विधायकों ने सुखबीर और कैप्टन के संबंधों के बारे में बताते हुए कहा कि शिअद यहां से कमजोर उम्मीदवार देकर भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर की मदद कर सकता है। लगभग इसी प्रकार की आशंका फरीदकोट सीट पर है। यहां आप ने प्रसिद्ध कलाकार करमजीत अनमोल को उतारा है। अब ऐसे में कांग्रेस भी यहां से मोहम्मद सदीक को टिकट दे देती है तो अनमोल के लिए लड़ाई मुश्किल हो जाएगी। फरीदकोट की सीट में स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की विधानसभा सीट भी आती है, इसलिए वह भी बैठक में शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।