Move to Jagran APP

Election 2024: सिनेमा में पंजाब सरकार का विज्ञापन चलाना पड़ा भारी, चुनाव अधिकारी ने लिया एक्‍शन; DC को नोटिस जारी

Punjab Lok Sabha Election 2024 पंजाब में सिनेमा में सरकार का विज्ञापन दिखाया जा रहा था। इस पर चुनाव अधिकारी ने डीसी को नोटिस जारी किया है। यह सरकारी उपकरणों और सरकारी खजाने के पैसे से किया जा रहा सीधा प्रचार है। यह चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। शिकायत के अनुसार प्राइम सिनेमा राजपुरा (पटियाला) में विज्ञापन दिखाया गया है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:31 AM (IST)
Hero Image
सिनेमा में चल रहा था सरकार का विज्ञापन (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी की ओर से पटियाला के डीसी और सेक्रेटरी पब्लिक रिलेशन को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस जारी किया गया है।

राज्य चुनाव आयोग को एक शिकायत मिली थी कि राज्यभर के सिनेमाघरों में राज्य सरकार के लोगों और मुख्यमंत्री की फोटो के साथ प्रचार विज्ञापन चल रहा है।

सरकारी खजाने के पैसे से किया जा रहा सीधा प्रचार

यह सरकारी उपकरणों और सरकारी खजाने के पैसे से किया जा रहा सीधा प्रचार है। यह चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। यह कैसे संभव है कि आचार संहिता लागू होने के 20 दिन बाद भी सिनेमाघर खुलेआम ऐसे विज्ञापन चला रहे हैं, वह भी बिना पैसे लिए और बिना किसी की जानकारी के।

यह भी पढ़ें: Punjab News: आज मुख्यमंत्री मान और AAP पार्टी के सभी विधायक रखेंगे उपवास, केजरीवाल की गिरफ्तारी का करेंगे विरोध

पटियाला में दिखाया गया विज्ञापन

शिकायत के अनुसार, प्राइम सिनेमा, राजपुरा (पटियाला) में विज्ञापन दिखाया गया है। जिस फिल्म के दौरान यह विज्ञापन दिखाया गया, वह 29 मार्च को रिलीज हुई और 16 मार्च को आचार संहिता लग गई। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि चूंकि शिकायत राजपुरा से आई थी, इसलिए पटियाला के डीसी को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: नई नियुक्तियों में केंद्रीय पे स्‍केल लागू करने पर HC पहुंचा मामला, पंजाब सरकार को नोटिस जारी

राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसको लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से टीमों को पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं कि राज्य में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर बारीकी से नजर रख कार्रवाई की जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।