Lok Sabha Election को लेकर पंजाब में अलर्ट, आचार संहिता लागू होने से पहले पहुंचनी शुरू हुई केंद्रीय सुरक्षा बल
Lok Sabha Election 2024 पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्रीय सुरक्षा बल पहुंचनी शुरू हो गई है। राज्य में चुनाव के चलते 252 कंपिनयों की तैनाती की जाएगी। जिन में से 25 कंपनियां पंजाब पहुंच गई है। राज्य में अब तक 15 कंपनियां बीएसएफ पांच कंपनियां सीआरपीएफ और पांच कंपनियां आइटीबीपी की पहुंच गई है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों व पंजाब पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा घेरा मजबूत करना शुरू कर दिया है। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां पहुंचनी शुरू हो गई है।
राज्य में चुनाव के चलते 252 कंपिनयों की तैनाती की जाएगी। जिन में से 25 कंपनियां पंजाब पहुंच गई है। वहीं पंजाब पुलिस की ओर से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सीमावर्ती राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर सुरक्षा को चौकस कर दिया गया है। सरहदी राज्य होने के चलते केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियों को ज्यादा अहमियत दी जा रही है।
आइटीबीपी की पांच कंपनियां तैनात
राज्य में अब तक 15 कंपनियां बीएसएफ, पांच कंपनियां सीआरपीएफ और पांच कंपनियां आइटीबीपी की पहुंच गई है। एक कंपनी में 100 सुरक्षा कर्मचारी होते है। इस लिहाज से अब तक 2500 के केंद्रीय सुरक्षा बल पंजाब पहुंच गए है। अगले सप्ताह तक 50 के करीब ओर कंपनियां पहुंच जाएगी।यह भी पढ़ें: Farmers Protest Live: किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन आज, चार घंटे तक चलेगा प्रदर्शन; ट्रेनों के रहेंगे पहिए जाम
दूसरे राज्यों के साथ मिलकर चलाए जाएंगे ऑपरेशन
पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक चुनाव के दौरान शराब, नशा तस्करी, पैसे के आदान प्रदान को रोकना प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए साथ लगते राज्यों के साथ मिलकर भी ऑपरेशन चलाए जाएंगे। ध्यान रहे कि पंजाब के साथ हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल की सीमाएं लगती है। पुलिस के अलावा कर एवं आबकारी विभाग की ओर से भी फ्लाइंग स्क्वाड बनाए जा रहे है जोकि शराब तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाएंगे।संवेदनशील इलाकों की हुई मैपिंग
स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि केंद्रीय कंपनियां पहुंचनी शुरू हो गई है। जिन की तैनाती संवदेनशील और अति संवदेनशील क्षेत्रों में की जा रही है। पुलिस की ओर से संवदेनशील और अति संवदेनशील इलाकों की मैपिंग भी की गई है।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: केजरीवाल और भगवंत मान आज कुरुक्षेत्र से करेंगे चुनावी आगाज, इस प्रत्याशी के लिए शुरू करेंगे प्रचार अभियान
सभी सीपी और एसएसपी को अपने अपने क्षेत्रों में समय समय पर स्पेशल आप्रेशन चलाने के लिए कहा गया है। ताकि असमाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च भी निकाले जाएंगे। राज्य में पूरी तरह से निष्पक्ष चुनाव करवाए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।